Life Styleउत्तराखंडकेरलगोवायुवाराज्य

Summer Vacation Holiday: गर्मियों की छुट्टियों में कम ख़र्चे में फेमिली के साथ घुमे

Summer Vacation Holiday: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास इंडिया में घूमने के लिए नए और सस्ते ऑप्शन हैं।
यहां आप अधिकतम 15,000 रुपए तक के खर्च में आसानी से घूम सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रैवल एजेंट की जरूरत नहीं है। यहां आप स्वयं प्लान करके भी आसानी से जा सकते हैं। पालमपुर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा वैली में पालमपुर हिल स्टेशन है।

ये अपनी हरियाली, पहाड़ों और अच्छे नजारों के लिए फेमस है। ये चाय के बागान, जंगल और धौलाधार रेन्ज के लिए फेमस हैं। पार्वती वैली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती वैली है। ये जगह एडवेंचर ढूंढने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

यहां गर्मियों में कैंप भी लगते हैं, जहां आप परिवार के साथ रह सकते हैं। ऑली उत्तराखंड के चमोली जिले में ऑली है। हिमालय के पहाड़ों के बीच बसा ऑली देहरादून से 270 किलोमीटर है। यहां बस के जरिए पहुंचा जा सकता है।

ऑली उत्तराखंड का एडवेंचर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। यहां प्रोफेशनल स्किंग होती है। वायनाड वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है। ये कोझिकोड जिलें का पास है।

यहां के पहाड़ और हरियाली ट्रैवलर्स को पसंद आती है। यहां के झरने, पहाड़ और घाटी के कारण यहां लोग एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी आते है। यहां कॉरपोरेट कर्मचारी वीकेंड मनाने के लिए आते हैं। इस पैकेज में होटल, खाने-पीने और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल है।

गोपालपुर उड़ीसा में गंजम जिले में गोपालपुर है। यह बंगाल का घाटी के पास है। ये उड़ीसा का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। यहां ट्रेन और फ्लाइट दोनों से पहुंचा जा सकता है।

शिलॉन्ग मेघालय की राजधानी को रोमेन्टिक शहर माना जाता है और कई बार इसे ईस्ट का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। शिलॉन्ग अपने पहाड़ो, झरनो और हरियाली के लिए फेमस है। खासी, जैंतिया और गारो ट्राइब्स के लोग इस पहाड़ी इलाके में अपने कलर्स के लिए जाने जाते हैं। जाल्दापारा जाल्दापारा नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल में है। इस नेशनल पार्क में हाथी, गैंडे, रॉयल बंगाल टाइगर, हिरण, जंगली सुअर और पक्षियों के लिए फेमस है।

Back to top button