शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्णतः किया बहिष्कार
शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्णतः किया बहिष्कार
मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ)
जनपद एटा के शिक्षकों ने शासन द्वारा जारी किये गये अव्यवहारिक फेस आधारित ऑनलाइन उपस्थिति का दिनांक 8 जुलाई 2024 से जारी किये गये आदेश के विरोध में बहिष्कार की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने एक साथ उपस्थिति होकर ऑनलाइन उपस्थित का पूर्णतः विरोध कर वहिष्कार की घोषणा की। जिसमें जनपद के यूटा एवं अटेवा सहित समस्त शिक्षकों ने पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया) कल दिनांक 8 जुलाई 2024 से शिक्षक / शिक्षिकाए शिक्षा मित्र अनुदेशक काली पट्टी बांधकर विद्यालय में उपस्थित होकर पठन पाठन का कार्य करते हुए विरोध करेंगे।
एवं शासन से मांग की कि पहले शिक्षको की जायज मांगों का निराकरण कराया जाये किन्तु शिक्षको की समस्याओं पर
विचार नहीं किया गया, अपितु विभागीय अधिकारियों द्वारा डिजिटाइजेशन व्यवस्था को जबरन लागू करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे यह परिलक्षित होता है कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं
डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) लागू किए जाने से पूर्व उक्त
डिजिटाइजेशन व्यवस्था से जुड़ी अधोलिखित समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग करता है :-
1- शिक्षकों को भी आकस्मिक अवकाश में हाफ डे लीव का विकल्प अन्य विभागों की भांति प्रदान किया जाये।
2- किसी आकस्मिक घटना अथवा आपदा की स्थिति में यदि शिक्षकों के आगमन हेतु निर्धारित समय के पश्चात 30 मिनट तक पांच कार्य दिवस में विलम्ब से पहुंचने पर अथवा माह में अधिकतम 2.30 घन्टे तक विलम्ब होने पर उसे अनुपस्थित न माना जाए, अपितु एक आकस्मिक अवकाश सम्बन्धित शिक्षक के सी.एल. बैलेन्स से समायोजित कर लिया जाये।
3- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ई० एल० प्रदान किया जाये
4- प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता तथा जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति में शिथिलता प्रदान करने विकल्प प्रदान किया जाये।
5- पंजिकाओ का डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है, एक ही समय मे अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए।
6 हाफ दे CL की व्यवस्था दी जाये जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह
वीर पाल सिंह जाटव जिला मंत्री
प्रवीन कुमार ‘फौजी जिला कोषाध्यक्ष
ओमवीर सिंह राजपूत संयुक्त मंत्री
शशि कांत शर्मा जिला संयोजक यूटा ओमेंद्र प्रताप सिंह
जिला संयोजक अटेवा ,ज्ञानेन्द्र पाल सिंह यादव
ललित कुमार , रविसिंह , विकास यादव , राजीव कुमार कमल किशोर शर्मा , शैल कुमार , मुकेश राजपूत सर , मनोज यादव
ज्ञानेन्द्र पाल सिंह, मदन कुमार, आरजू पाण्डेय
ओमशरण यादव, विवेक कुमार यादव
अजय कुमार, अरविन्द्र कुमार , राजेश
रणधीर सिंह , वोर्न विष सरोज , प्रदीप गौतम
अतीत राना, अरविन्द्र कुमार, हिरदेश मासूम अखिलेश कुमार
श्रीकांत यादव
विक्रम सिंह उपेन्द्र आदि काफी संख्या मे शिक्षक उपस्थित रहे