गुमशुदा युवक की 24 घण्टे के अन्दर तलाश कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर लौटाई परिजनो की मुस्कान
गुमशुदा युवक की 24 घण्टे के अन्दर तलाश कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर लौटाई परिजनो की मुस्कान ।
थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना जामो पर जनसुनवाई के दौरान आवेदिका श्रीमती पूनम सिंह पत्नी स्व0 देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पूरे जालिम सिंह मजरे उमराडीह थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा अपने पुत्र पवन कुमार सिंह उम्र करीब 28 वर्ष की गुमशुदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक अमेठी को प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसका पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक जामो को गुमशुदगी दर्ज कर व्यक्ति की तलाश हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे । प्रभारी निरीक्षक जामो श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा टीम बनाकर गुमशुदा की सक्रियता से तलाश की जा रही थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा व्यक्ति पवन कुमार सिंह को 24 घण्टे के अन्दर ग्राम अकुड़िया थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़ से सकुशल बरामद कर नियमानुसार उनकी माता श्रीमती पूनम सिंह को सुपुर्द किया गया । परिजनों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया ।
पुलिस टीम –
1. नि0 विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जामो जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो जनपद अमेठी ।
3. का0 अरुण कुमार थाना जामो जनपद अमेठी ।
4. म0का0 सुषमा थाना जामो जनपद अमेठी ।