सीएमओ कार्यालय सभागार में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएमओ कार्यालय सभागार में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
नियमित टीकाकरण सत्र पर गर्भवती व बच्चों को समय से लगवाएं टीका : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज । जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में नियमित टीकाकरण माइक्रो प्लान बनाने हेतु चर्चा की गईं। और नियमित टीकाकरण को सफल बनाने हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए प्रभावशाली कार्य योजना बनाने की जरूरत है। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके, एवं बच्चों व गर्भवती को टीका देकर शत प्रतिशत लक्ष्य किया जा सके।
उन्होंने कहा कि गर्भावस्था से लेकर पांच वर्ष तक टीकाकरण किया जाता है। तीन माह की गर्भवती को टीडी का पहला टीका व एक माह के तुरंत बाद टीडी का दूसरा टीका लगाया जाता है। फिर बच्चे के जन्म के तुरंत बाद या 24 घंटे के अंदर बीसीजी ओपीवी हेपेटाइटिस टीका दिए जाते हैं और यदि किसी कारणवश टीका नहीं लग पाता है तो ओपीवी की पहली खुराक एक माह तक दी जा सकती हैं | बीसीजी का टीका एक साल के अंदर लगवा सकते हैं। ओपीवी पेंटा रोटावायरस पीसीवी, आईपीवी, डेढ़ माह, ढ़ाई माह, साढ़े तीन माह में लगते हैं। एमआर व विटामिन ए की खुराक जन्म के नौ माह पर दी जाती है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रों का सर्वे कर मुखिया नाम, गर्भवती व बच्चे को कौन सा इंजेक्शन दिया जाना है। इस तरह प्लानिंग करने से आसानी से टीकाकरण किया जा सकता है।
कासगंज बीसीपीएम सुनील कुमार का कहना है कि प्रशिक्षण में उन्हें बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीका व गर्भवती के टीके व ड्यू लिस्ट, माइक्रो प्लान बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी मिली । वह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ब्लॉक में कोई भी गर्भवती और बच्चा टीका से न छूटे।
इस दौरान डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ हार्दिक कंजारिया,यूनिसेफ जिला समन्वयक राजीव चौहान, यूएनडीपी कोल्ड चैन मैनेजर हसरत अली, चाई संस्था जिला समन्वयक विजय गर्ग, डीसीपीएम के पी सिंह,यूनिसेफ बीएमसी जावेद, लईक अहमद व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।