Life Styleअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादलखनऊवाराणसीसीतापुरहाथरस

उज्जवला लाभार्थी जल्द से जल्द कराये ईकेवाईसी।

निःशुल्क रिफिल सिण्डेडर के लिए जल्द से जल्द ईकेवाईसी कराएं उज्ज्वला लाभार्थी।

प्रथम चरण में नवंबर-दिसंबर एवं द्वितीय चरण में जनवरी-मार्च के मध्य दिये जाएंगे 02 निःशुल्क रिफिल सिलेण्डर

खबर जनपद अलीगढ़ मंडल से है जहां आज अलीगढ़ 28 नवंबर 2023 शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ के 289853 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक 02 निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल दिए जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त के दृष्टिगत माह नवम्बर 2023 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 33978 लाभार्थियों की सब्सिडी ऑयल कम्पनियों द्वारा उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक (बायो मैट्रिक) कराना एवं आधार नम्बर गैस एजेन्सी पर प्रमाणित कराना अनिवार्य है। गैस एजेन्सी पर आधार प्रमाणित होने के उपरान्त ऑयल कम्पनी द्वारा आधार प्रमाणित खाते में गैस रिफिल की सम्पूर्ण धनराशि सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर की जायेगी। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सभी गैस एजेन्सीधारक को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने यहां फ्लैक्सी बोर्ड लगवायें, लाभार्थियों को आधार प्रमाणित करने के लिए दूरभाष पर सूचित करें एवं उनके मोबाइल पर एसएमएस भिजवायंे। चूंकि जनपद में प्रचलित कुल 289853 उज्जवला लाभार्थियों के सापेक्ष मात्र 103996 लाभार्थियो के ही केवाईसी हुई है।

जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए जनपद के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण (ईकेवाईसी) नहीं हुआ है, वह माह नवम्बर-दिसम्बर 2023 में ही अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी और सम्बन्धित बैंक पर वांछित अभिलेख आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशनकार्ड की प्रति ले जाकर आधार प्रमाणित (बायो मैट्रिक) कराकर योजना का लाभ उठायें। ताकि शासन की मंशानुसार निर्धारित समय-सीमा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दोनों चारणों का निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का लाभ प्राप्त हो सके।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button