एटा। शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स स्थित शहीद निरीक्षक श्री सुबोध कुमार सिंह मैमोरियल बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में अगापे पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं तथा शिक्षिकाओं तथा पुलिस परिवार की बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जागरूकता एवं डॉ किरन कश्यप सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक तथा उनकी टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को वार्मअप, रनिंग, स्ट्रेचिंग जम्पिंग, सिंगल पंच, डबल पंच, मिडिल पंच, सिंगल हैंड ग्रिप, चिन पंच, फैश पंच, चेस्ट अटैक, थाई डिफेंस, नेट अटैक, एल्बो अटैक, चेस्ट किक, नोज किक, वेस्ट किक आदि के प्रशिक्षण सहित कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने की ट्रेनिंग दी गई।
आयोजन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा कहा कि लड़कियों को संकट के समय अपनी रक्षा करने के लिए मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है, ताकि वह आने वाले खतरों से खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस के गुर सीखकर बालिकाएं और महिलाएं चोरी, डकैती, शरारत करने वाले किसी भी अपराधी का मुकाबला कर सकती है। साथ ही एसएसपी एटा द्वारा हेल्पलाइन नंबर *वीमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, 181, 1098, 102, 108, 1076 एवं सोशल मीडिया* के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की स्थिति में किस तरह महिलाएं एवं बालिकाएं अपनी सुरक्षा हेतु इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस दौरान एसएसपी एटा श्री श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कृतिका, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम तथा महिला थाना प्रभारी एवं समस्त थानों एवं कार्यालयों पर तैनात महिला उपनिरीक्षक एवं महिला आरक्षी उपस्थित रहीं।