
उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार गंभीर है. इसी कड़ी में प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराया है. बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर को पूरे हुए सर्वे की रिपोर्ट तीन दिन बाद यानी 10 अक्टूबर को जिला अधिकारियों को और फिर उसके बाद 25 अक्टूबर को यूपी सरकार को सौंपी जाएगी. सरकार द्वारा मांगी गई 11 बिंदुओं वाली इस सर्वे रिपोर्ट में मदरसों के शिक्षा के सिलेबस, छात्रों की संख्या, उनकी मौजूदा स्थिति और आय संबंधी ब्यौरा शामिल है. उधर, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रिपोर्ट में पारदर्शिता रखने की मांग की है.
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मदरसों को लेकर विपक्ष दलों और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सवाल उठाए थे. जिसके बाद यूपी की योगी सरकार ने मदरसों के कल्याण की बात करते हुए सर्वे शुरू किया. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार के समक्ष रखी जाएगी. फिलहाल, सरकार ने प्रदेश के मदरसों को लेकर दावा किया है कि सर्वे में गैर मान्यता मदरसों की जानकारी मिलते ही, उसकी स्थिति पर विचार किया जाएगा और उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
प्रदेश में 14,513 मान्यता प्राप्त मदरसे
आपको बता दें कि योगी सरकार लगातार मदरसों को प्राथमिकता में लिए हुए है. मदरसों में छात्रों की पढ़ाई पर भी लगातार फोकस बना हुआ है. यूपी सरकार ने हाल ही में मदरसों की समय सारिणी में बदलाव किया था. जिसके तहत मदरसों में छह घंटे तक पढ़ाई का फैसला किया गया. वहीं, सरकार के इस फैसले का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी सराहा. मदरसों की समय सारिणी में एक घंटे की बढ़त से छात्रों की पढ़ाई पर अधिक फोकस बनेगा सरकार ने इसको ध्यान में रखते हुए बदलाव किया. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से जारी हुई नई समय सारिणी के मुताबिक, प्रदेश में 14,513 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. हालांकि, अभी तक गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का आंकड़ा सामने नहीं आया है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।