राज्यराष्ट्रीयव्यापार

Onion Prices: देश में क्या है खुदरा प्याज की कीमत? से कब मिलेगी निजात

नई दिल्ली। देश में सब्जियों की कीमतों में हो रहे इजाफा ने आम इंसान को काफी परेशान कर दिया है। सरकार ने प्याज की कीमतों को लेकर एक आंकड़े जार किये हैं। इन आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अखिल भारतीय औसत खुदरा प्याज की 59.09 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अभी भी प्याज की कीमत काफी उच्च स्तर पर बनी हुई है। जबकि, देश में प्याज की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर अंकुश लगाया। इसी के साथ प्याज की आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य लगाया था।

देश में प्याज की कमी होने के बाद इनकी कीमत लगभग 80 रुरये प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी। सोमवार को प्याज की कीमत 59.09 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, उच्चतम कीमत 90 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी। राजधानी दिल्ली में इनकी कीमत लगभग 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गई है।
पिछले महीने से प्याज की कीमत में इजाफा

राजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर 2023 को प्याज की कीमत में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई थी। 25 अक्टूबर को प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, 29 अक्टूबर को यह कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बेमौसम बरसात में खराब फसल और प्याज की कम शेल्फ लाइफ है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

देश में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए सरकार ने रियायती दरों पर इसकी बिक्री करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा 31 दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य लगाने का फैसला लिया। सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रबी 2023 के लिए भंडारित प्याज की मात्रा में आई कमी ने भी इनकी कीमतों में इजाफा की वजह है।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय औसत कीमत में सोमवार को आलू 25.24 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर 38.18 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Related Articles

Back to top button