ऑटो डेस्क, Yamaha XSR 155 Launch : Yamaha की XSR 155 की लंबे समय से ग्राहक प्रतीक्षा कर रहे थे। इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन और बेमिसल इंजन के कारण ये युवाओं की बेहद पसंदीदा मोटरसाइकिल है। बता दें कि कस्टम-बिल्ट XSR 155 से पहली बार थाईलैंड मोटर एक्सपो (Thailand Motor Expo ) में पर्दा उठाया गया। उसी समय इसके आकर्षक लुक और धासूं फीचर्स की वजह से ये यूथ को भा गई थी।
यामाहा थाईलैंड और Zeus Customs ने मिलकर बनाई बाइक
XSR 155 को यामाहा थाईलैंड ने Zeus Customs के ज्वाइंट वेंचर में बनाया है। इसकी कस्टमाइज्ड किट के जरिए इस मोटरसाइकिल को एक कूल रेट्रो कैफे रेसर लुक दिया गया है। rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की केवल 100 यूनिट्स बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध कराईं गईं थी, लॉन्चिंग के कुछ घंटों में ही इसकी सभी यूनिट्स सेल आउट हो गई हैं। थाईलैंड में इसके लिमिटेड एडीशन ही लॉन्च किए गए थे। जो कुछ घंटों में ही बिक गए। Yamaha XSR 155 पारंपरिक मोटर साइकिल की भरत में कीमत 1.40 लाख रुपए है।
155cc इंजन
यह neo-retro बाइक एमटी 15 पर बेस्ड है। इसमें 155cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, ये 19bhp तक की पावर और 14.7nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन एक्सएसआर 700 और एक्सएसआर 900 से इंस्पायर है। इसमें टिअरड्राप स्टाइल का फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट दी गई है। वहीं यामाहा कंपनी ने इसके साथ कई एक्सेसरीज भी ऑप्शनल तौर पर ऑफर की हैं
बेमिसाल फीचर्स
neo-retro बाइक में रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें आपको का राउंड एलईडी स्प्लिट हेडलैंप (Round LED Split Headlamp), मस्कुलर फ्यूल टैंक, दिए गए हैं। बाइक में गोल टेल लैंप, राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
डिजिटल ट्रिप मीटर
इस बाइक पर आराम से दो लोग सवारी कर सकते हैं। बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूएट क्लस्टर मिलता है। इसमें बाइक को ऑपरेट करने संबंधी सभी जानकारी दी गईं हैं। इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और ट्रिप इंडिकेटर दिया गया है। कुल मिलाकर ये बाइक मौजूदा समय के सभी एंडवास्ड फीचर्श से लैस है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।