उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

योगी जी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं? PM ने सपा को लिया निशाने पर

बांसगांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। पीएम ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा, आज हमारा देश ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है।

वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशा में इस मिसाल की मांग रही है। लेकिन कांग्रेस को ये भी पसंद नहीं आया। जो देश भारत से

ब्रह्मोस मिसाइल खरीदना चाहते थे, कांग्रेस सरकार ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। ये इंडिया गठबंधन वाले चाहते हैं भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। विदेशों से हथियारों का सौदा होता रहे और कांग्रेस की दलाली चलती रही। सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने माफियाओं को चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा, योगी जी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं। उनके आने के बाद से यूपी का माहौल और मौसम दोनों बदल गया है।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा, हमारे यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। देश का रक्षा निर्यात 21 हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने लोगों से पूछा, डिफेंस कॉरिडोर बनाने वाली सरकार चाहिए या दिवाली वाली? दलाली करने वाली सरकार चाहिए? सपा-कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंडी जमात वालों की राजनीतिक का मकसद तुष्टिकरण। इसके लिए ये लोग हमारी आस्था को गाली देते हैं। कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया था। इंडी जमात वाले राम मंदिर को अपवित्र कहते हैं और सपा के नेता राम मंदिर में जाना पाखंड बताते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, राम मंदिर को गाली देने वालों को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, इंडी जमात का अगला निशाना हमारे देश का पवित्र संविधान है। बाबा साहेब आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस ने रातों रात मुसलमानों को पिछड़ों का आरक्षण दे दिए। दलित और पिछड़ा समाज को 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि मुसलमानों को दलितों के बराबर आरक्षण मिलना चाहिए। इंडी जमात इसके लिए संविधान बदलना चाहती है। ये मोदी को गाली देते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध मोदी डटकर के कर रहा है। पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, 2017 से पहले सपा का वो जंगलराज लोगों का याद ही होगा, जब बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि परिजनों को बेटियों की पढ़ाई तक छुड़वानी पड़ गई।
सपा सरकार के संरक्षण में माफिया फिरौती मांगते थे। कब कौन किसका प्लाट कब्ज कर नले। उस समय माफियाओं ने महल खड़े कर दिए थे, लेकिन जब से योगी जी आए हैं यूपी का माहौल ही बदल गया। मौसम भी बदल गया। पीएम ने कहा, योगी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं। अब माफियाओं की मौज खत्म हो गई है। माफियाओं द्वारा बनाए गए महलों की जगह गरीबों के लिए घर बन रहे हैं। यही भाजपा और इंडिया गठबंधन में फर्क है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी में आज विकास की धारा बह रही है। आज यूपी के लोग गर्व से कहते हैं कि हम यूपी से हैं। यूपी अब दूसरे राज्यों से आगे निकल गया है। मैं यूपी का सांसद हूं, आपका पड़ोसी हूं, मुझे गर्व हो रहा है आज मेरे यूपी में देश के सबसे एक्सपोर्ट वाला राज्य मेरा यूपी है। सबसे एक्सप्रेस यूपी में। यूपी के सबसे ज्यादा शहरों में मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोरखपुर में नया एम्स खुला है। कुशीनगर में नया एयरपोर्ट बन रहा है। ये तो अभी ट्रेलर है, अगर ट्रेलर इतना शानदार है तो आने वाले पांच साल कितने मजबूती से ऊपर ले जाएंगे आप अंदाजा लगा सकते हैं। पिछली सरकारों के शासन में यहां के किसानों का बहुत नुकसान हुआ। अधिकांश चीनी मिल बंद हो गईं। किसानों को गन्ने की खेती छोड़नी पड़ी। हमारी सरकार ने गन्ना किसानों का हजारों रुपयो बकाया दिलाया है।

Related Articles

Back to top button