अलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमथुरालखनऊसीतापुरहाथरस

गांव के मंदिर में स्थापित की शनिदेव महाराज की मूर्ति।

ग्रामीणों के सहयोग से गांव में पधारी शनिदेव महाराज की मूर्ति।

खबर जनपद कासगंज के विकास खंड अमापुर स्थित ग्राम पंचायत मुनीर नगर की है। जहां ईश्वर की असीम अनुपम अनुकंपा के चलते गांव के ही ईश्वर भक्त हरिनंदन के अथक प्रयास व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग के चलते आज गांव के ही मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित की गई। इस मौके पर समस्त ग्राम वासियों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम गाजे बाजे के साथ भक्तिम्य वातावरण बनाते हुए शनि देव महाराज की गांव के ही मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर गांव के काफी महिला पुरुष व बच्चे लोग एकत्रित हुए। मौके की स्थिति को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा था कि गांव का पूरा वातावरण ही भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। एक समय ऐसा लग रहा था जैसे पूरा गांव ही भक्ति रूपी गंगा में स्नान कर रहा है। इस शुभ पावन अवसर पर मौजूदा ग्राम प्रधान रूप किशोर वर्मा पूर्व ग्राम प्रधान नेताजी नारायण सिंह व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़ मंडल
कलप्रिंट तहलका समाचार

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button