अलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकासगंजगोरखपुरफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमथुरालखनऊहाथरस

अमापुर पुलिस द्वारा चार जुहारियों को किया गिरफ्तार।

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर क्षेत्र की है जहां पर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद के नेतृत्व में दिनांक 28.10.2023 को मुखविर खास की सूचना पर थाना अमांपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तगण को ग्राम बीनपुर कलां में देशी शराब ठेके के पीछे से समय करीब 17.35 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्तगण की जामा तलाशी से कुल 2090/- रुपये व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना अमापुर पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 पंजीकृत कर, आवश्यक । वैधानिक कार्रवाई की गई।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़ मंडल
कलप्रिट तहलका समाचार

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button