थाना पटियाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना पटियाली से है जहां आज थाना पुलिस द्वारा
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में 11.01.2024 को मु0अ0सं0 11/24 धारा 376/506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट व 67 ए सूचना प्रौधोगिकी अधि0 में वांछित 01 अभियुक्त के0पी0 जाटव पुत्र रमेश जाटव निवासी अलीपुर दादर थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त
• के0पी0 जाटव पुत्र रमेश जाटव निवासी अलीपुर दादर थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
बरामदगी
• 01 सेमसंग मोबाइल
पुलिस टीम
• प्र0नि0 श्री गोविन्द शर्मा थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• नि0अ0 श्री रामदास यादव थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 श्री प्रदीप मलिक थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• का0 अमन प्रताप थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़