अलीगढ़एटाकासगंजहाथरस

जनपद कासगंज में जिलासूचना अधिकारी मिथलेश कुमार यादव ने पत्रकारों का किया विभाजन,

पत्रकार समाज कल्याण समिति कासगंज ने जिला सूचना अधिकारी पर लगाया भेदभाव आरोप।

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने जिलासूचना अधिकारी द्वारा पत्रकारों के साथ किये गए अभद्र व्यवहार की जिलाधिकारी से कई बार की शिकायत,

जिलासूचना अधिकारी ने पत्रकारों का किया विभाजन,

मामले को निपटाने के लिए सूचना अधिकारी ने एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिकायतकर्ताओं को जोड़ा,

सूत्रों के अनुसार सूचना अधिकारी पर कुछ पत्रकार ग्रुप में न जोड़ने का बना रहे हैं दबाब,

खबर जनपद कासगंज से है जहां जिला सूचना अधिकारी मिथिलेश यादव का रवैया पत्रकारों के प्रति निन्दनीय है, सूचना अधिकारी पत्रकारों से नोक झोंक करने को हो जाते हैं तैयार। जनपद में हमेशा भेदभाव, छोटा-बड़ा, ऊँच-नीच का व्यवहार करने वाले जिला सूचना अधिकारी ने यहां तक की जनपद में पत्रकारों के दो ग्रुप बना डाले। जबसे जनपद कासगंज में जिला सूचना अधिकारी मिथलेश यादव आये हैं तभी अन्य व्हाट्सएप ग्रुप बना है, पूर्व में जनपद के सभी पत्रकार एक ही ग्रुप में यथोचित सूचना प्राप्त करते थे। जिला सूचना अधिकारी के इस रवैये से पत्रकारों में भारी आक्रोश है कि जनपद में दो ग्रुपों में पत्रकारों को विभाजित करना उचित नहीं है। जब सभी पत्रकार एक समान है कोई छोटा बड़ा नहीं है तो फिर पत्रकारों के साथ भेदभाव क्यूँ? सूचना अधिकारी की शिकायत जिलाधिकारी महोदया व अपर जिलाधिकारी महोदय से करने के बाद जिला सूचना अधिकारी ने कर दिया जनपद में पत्रकारों का विभाजन जबकि पत्रकार की कोई जाति धर्म नहीं होता हैं । पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के सामने सरकार की नीतियों को उजागर करता है ऐसे पत्रकारों के साथ जिला सूचना अधिकारी कासगंज का रवैया बढ़िया नहीं हैं ऐसे सूचना अधिकारी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरणहोना नितान्त आवश्यक हैं जो पत्रकारों के बीच भेदभाव, जाति धर्म का विष घोलता हैं।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button