अलीगढ़एटाकासगंजहाथरस

अमांपुर पुलिस का हिटलरशाही रवैया पत्रकार पर लगा दिये धारा 107/116 के दो मुकदमा।

अमांपुर पुलिस का हिटलरशाही रवैया पत्रकार पर लगा दिये धारा 107/116 के दो मुकदमा।

प्रार्थी के अनुसार दरोगा सुनील कुमार ने बनाया फैसले का दबाब

खवर जनपद कासगंज के थाना अमापुर से है जहा थाना अमांपुर पुलिस का रवैया पत्रकारों के प्रति संतोषजनक नहीं है। घटना दिनांक 17/03/2024 की है जहां सेटेलाइट चैनल के पत्रकार उमेश कुमार की बेटी का एक्सीडेंट विनोद नाम के व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल से तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए रास्ते मे ग्राम रामपुर में जोरदार सामने से टक्कर मर दी। जिससे मेरी पुत्री के गले की हसली की हड्डी टूट गई।थाना पुलिस के कहने पर मैने अपनी बेटी का इलाज सरकारी अस्पताल कासगंज में कराया लेकिन इसके बाद पुलिस ने विपक्ष से मिलकर मामले को शांत करना चाहा दरोगा सुनील कुमार की ओडियो वायरल हुई तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अमांपुर पुलिस ने विपक्ष पर दिनांक 19 मार्च 2024 को मुकद्दमा दर्ज किया वायरल हुए ऑडियो से बौखलाए दरोगा ने पत्रकार व कई महीनों से बाहर रह रहे व्यक्तियों पर भी कर दिया मुकद्दमा दर्ज। इसी के साथ आपको बताते चले कि आज प्रार्थी व उनके परिवार के लोगो पर फर्जी तरिके से दर्ज मुकदमें को वापस करने के लिए दरोगा सुनील कुमार व थाना प्रभारी से बात की गुस्सा में तिलमिलाये दरोगा सुनील कुमार ने पत्रकारों के साथ बहुत ही गलत बार्तालाप किया।जिसके चलते जनपद के पत्रकारों मे रोष व्याप्त है। पत्रकार समाज संगठन जिला यूनिट कासगंज समन्धित दरोगा सुनील कुमार को निलंबित कर पत्रकारों के सम्मान को जो ठेस पहुंची है उसके चलते समन्धित दरोगा के खिलाफ मानहानि का अभियोग दर्ज किया जाये।और सही विवेचना की जाये। और पत्रकार पर लगे 107/116 को वापिस लिया जाये।,अमांपुर पुलिस का पत्रकारों के प्रति रवैये को देखते हुए पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

ब्यूरो रिपोर्ट

रामेश्वर सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ अलीगढ़ ।

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button