उत्तर प्रदेशएटाशाहजहाँपुरस्वास्थ्य

प्राथमिक विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत बच्चों को किया गया जागरूक

स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है

एटा। दिनांक 03 अक्टूबर को पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) पिदौरा, विकास क्षेत्र मारहरा,एटा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान (1अक्टूबर से 31, अक्टूबर तक) के तहत बच्चों को सात का बार संचारी रोगों पर प्रहार के विषय में बताया गया है साथ ही संचारी रोगों (डेंगु,मलेरिया,चिकुनगुनिया,दिमाकी बुखार) से कैसे बचा जा सकता है, इस समय पूरी आस्तीन की शर्ट,पेंट,जूते पहनकर आना चाहिए,घर की, घर के आसपास की और व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के बारे में बताया गया,अंत में संचारी की शपथ भी दिलवाई गई।कार्यक्रम में सुबोध कुमार वर्मा, ओमबीर सिंह,पुरुषोत्तम, पुष्पेंद्र कुमार, रेनू राजपूत, किरन शाक्य के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button