21 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित पटना पुस्तक महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जनपद एटा के युवा साहित्यकार डॉ.पी.बी.समदर्शी के संपादन में प्रकाशित साझा काव्य-संग्रह “भारतीय संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर” पाठकों को खूब पसंद आया और सैकड़ों की संख्या में पाठक खरीदकर भी ले गये| इस साझा काव्य-संग्रह में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पूरे भारत के 53 साहित्यकारों की एक से बढ़कर एक रचनाएँ शामिल हैं|इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रचनाओं व पुस्तकों के माध्यम से पहचान बना रहे डॉ.पी.बी.समदर्शी ने समदर्शी प्रकाशन,गाजियाबाद और सभी पाठकों का आभार व्यक्त किया|
