मैनपुरी में ई-लॉटरी के जरिए कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन
मैनपुरी (अजय किशोर) जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने विकास भवन के सभागार में कृषि विभाग की संचालित कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन आवेदनों की ई-लॉटरी के माध्यम से विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से आवेदन करने वाले किसानों की उपस्थिति में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों का चयन किया गया, रोटावेटर हेतु विकास खंड सदर से अनुसूचित जाति के 03 आवेदन किए गए, जिसमें से ई-लॉटरी के माध्यम से कुलदीप सिंह का चयन हुआ वहीं सामान्य जाति के 16 आवेदनों में से अविनाश सिंह, प्रवेंद्र कुमार चयनित हुए, विकास खंड जागीर से सामान्य जाति के 04 आवेदन के सापेक्ष राजेश कुमार, मधुबाला, विकास खंड घिरोर में अनुसूचित जाति के 04 आवेदन में दयाराम, समान वर्ग के 11 आवेदन में बलराम, संगीता कुमारी, विकास खंड कुरावली में सामान्य वर्ग के 07 आवेदन के सापेक्ष देवेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमारी, विकास खंड किशनी में सामान्य वर्ग के 14 आवेदन के सापेक्ष ओम प्रकाश, आशीष कुमार, अंकित कुमार, विकास खंड बेवर में सामान्य वर्ग के 04 आवेदन के सापेक्ष रोहिनी देवी, श्याम सिंह, विकास खंड सुल्तानगंज में सामान्य वर्ग के 10 आवेदन के सापेक्ष श्यामा देवी, सुरेन्द्र कुमार, अनुसूचित जाति वर्ग में बृजपाल, विकास खंड बरनाहल में सामान्य वर्ग में बिजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र, अनुसूचित वर्ग में दयाराम तथा विकास खंड करहल में राम नरेश, तिलक सिंह को ई-लॉटरी के माध्यम से रोटावेटर हेतु चयन हुआ।
ऑयल मिल हेतु बरनाहल में श्यामवीर सिंह, किशनी में अभिषेक अवस्थी, हैरो लेजर लैण्ड लेवलर में बरनाहल से अनुसूचित जाति में अर्जुन सिंह, करहल में तिलक सिंह, सदर में भगवान देवी, जागीर में राजेश, कुरावली में सत्येन्द्र कुमार, किशनी में अनुसूचित जाति से तिगांवती, सामान्य वर्ग से मिथलेश कुमारी, बेवर में बलराम सिंह योजना का कृषि यंत्र अनुदान हेतु चयन हुआ।
उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सी-टू, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजनान्तर्गत आलू बोने की मशीन में 03, आलू खोदने की मशीन में 03 कम्बाइन हार्वेस्टर में 01, कल्टीवेटर में 04, सुपर सीडर में 17, स्मॉल गोदाम में 03 कृषकों का अनुदान हेतु चयन हुआ इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में प्रतीक्षा सूची भी जारी हुयी, चयनित कृषकों द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत कृषि यंत्र क्रय न करने पर व बिल पोर्टल पर समय से अपलोड न करने की स्थिति में प्रतिक्षा सूची के कृषकों को कन्फर्म कर दिया जायेगा। उन्होने चयनित कृषकों से कहा कि यंत्र क्रय कर बिल पोर्टल पर समय से अपलोड करा दें, जिससे की अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर अनुदान का भुगतान किया जा सके।
इस दौरान विभिन्न विकास खंडों से योजना का लाभ पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, जिला कृषि अधिकारी अविशांक चौहान, जिला अग्रणी प्रबन्धक रामचन्द्र साहा, कृषि वैज्ञानिक डा. विकास रंजन चौधरी, मौसम वैज्ञानिक नरेन्द्र कुमार वर्मा, उद्यान निरीक्षक श्यामलाल, सेल्फ-हेल्प गु्रप के प्रतिनिधि कुसुमलता, कुबेरश्री आदि उपस्थित रहे।
