सुदिती ग्लोबल एकेडमी में ज्ञान और भक्ति का संगम: गणपति विसर्जन में उमड़ा आस्था का सैलाब
मैनपुरी, 7 सितंबर अजय किशोर— सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में गणपति विसर्जन के दौरान एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहाँ छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर ज्ञान और भक्ति का संगम प्रस्तुत किया। गणेश चतुर्थी के पर्व पर स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही जोश और श्रद्धा के साथ किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डॉ. कुसुम मोहन और प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने इस यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा के दौरान पूरा परिसर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजता रहा।
डॉ. राम मोहन ने इस आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “गणपति बप्पा विघ्नहर्ता के साथ-साथ ज्ञान, विवेक और शुभता के भी प्रतीक हैं। यह आयोजन छात्रों को हमारी संस्कृति और आस्था के मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से छात्रों ने इस विसर्जन में भाग लिया है, वह दिखाता है कि युवा पीढ़ी संस्कृति और आध्यात्म को आत्मसात कर रही है। विसर्जन के बाद विद्यालय परिवार ने गणेश जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया।
