मंडी धर्मदास में मनाई गई गांधी, शास्त्री और मसूरियादीन पासी की जयंती, बलिदान को याद किया गया
मैनपुरी। अजय किशोर। गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय कांग्रेस कमेटी मंडी धर्मदास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और प्रसिद्ध स्वाधीनता संग्राम सेनानी मसूरियादीन पासी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में तीनों महापुरुषों की अलग-अलग भूमिका रही है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि देश का बच्चा मसूरियादीन पासी जी के बलिदान को भूल गया है, जिन्होंने आजादी के आंदोलन को जारी रखने के लिए अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि तीनों महापुरुषों का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री जी ने 1965 के युद्ध और खाद्यान्न संकट के दौरान “जय जवान जय किसान” का नारा दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी उपाध्याय, वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा, पी सी चतुर्वेदी, पूर्व शहर अध्यक्ष अजय दुवे, जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुवे, मनोज चतुर्वेदी, शरद पचौरी, शहर अध्यक्ष डॉ नागेन्द्र यादव, पीसीसी अनुपम शाक्य, जितेंद्र राठौर, जिला कोषाध्यक्ष डॉ नवीन शर्मा, जिला प्रवक्ता इंद्रेश शाक्य, जिला महासचिव शेखर यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुशीर खान सहित कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
