मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त सबसे ज्यादा बिजी स्टार्स में से एक है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वे एक के बाद एक दनादन फिल्मों की शूटिंग तो कर ही रहे है साथ ही अपकमिंग फिल्मों की घोषणा भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म सेल्फी की घोषणा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया था। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) लीड रोल में होंगे। अब खबर है कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी संक्रांति के मौके पर गुजरात के 30 नॉन नेशनल मल्टीप्लेक्स में फिर से रिलीज की जा रही है। एक्जीबिटर्स को भरोसा है कि ऐसे मौके पर दर्शक सिनेमाघरों का रुख जरूर करेंगे। अकेले गुजरात में इस फिल्म ने 42 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सेल्फी की रिलीज किया था टीजर
हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी की टीजर इंस्टाग्राम पर किया था। टीजर में देखा जा सकता है कि अक्षय सूट-बूट पहने सड़क पर बैंजो बजाते नजर आ रहे है। वहीं, इमरान से बाइक से एंट्री लेते है। इसके बाद दोनों मिलकर सड़क पर धमाकेदार डांस करते है। डांस के आखिर में सभी एक साथ सेल्फी लेते हैं। अक्षय ने वीडियो शेयर कर लिखा था- पेश है #Selfiee, एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग! बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म राम सेतु के लिए एक खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन की शूटिंग इसी महीने के आखिरी में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे डायरेक्टर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए कुछ खतरनाक अंडरवाटर सीन की शूटिंग करेंगे। खबर है कि इस सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने इंटरनेशनल क्रू को हायर किया है।
– अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।