अमेठी। अवैध नशा बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर अमेठी पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 71 ग्राम स्मैक बरामद ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों द्वारा “नशा मुक्त अमेठी” अभियान चलाकर की गयी गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण-
“नशा मुक्त अमेठी” अभियान के तहत की गयी गिरफ्तारी व बरामदगी (थानावार)- (कुल 03 अभियुक्त, 71 ग्राम स्मैक)
1.थाना मुसाफिरखाना- (01 नफर अभियुक्त)
अभियुक्त- दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र सुल्तान निवासी वार्ड नं0 1 दयानन्द गली कस्बा व थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
बरामदगी- कुल 25 ग्राम स्मैक ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 01/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2.थाना बाजार शुक्ल -(01 नफर अभियुक्त)-
अभियुक्त- आलोक शुक्ला पुत्र विमलेश कुमार शुक्ला निवासी शहरी मजरे इस्लामपुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी- कुल 16 ग्राम स्मैक ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 01/25 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्घ पूर्व में जनपद अमेठी व जनपद बाराबंकी में कुल 06 अभियोग पंजीकृत हैं ।
3.थाना कमरौली- (01 नफर अभियुक्त)-
अभियुक्त- भगवानदीन पुत्र हनुमान नि0 पलिया पश्चिम थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
बरामदगी- कुल 30 ग्राम स्मैक ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 02/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।