
बौद्ध धर्म में भिक्षुओं का जीवन कैसा होता है, ये तो आप जानते ही होंगे. वे सांसारिक जीवन से मुक्त होते हैं. दुनियाभर में बौद्ध धर्म के हजारों अनुयायी है और बड़ी संख्या में बौद्ध मन्दिर भी हैं, जहां दुनियाभर से लोग आते रहते हैं. बैंकाक में भी बौद्ध धर्म का एक ऐसा ही मंदिर है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में अनुयायी दर्शन के लिए आते हैं. वैसे तो आमतौर पर इस मंदिर में भिक्षु और मठाधीश नजर आते हैं, लेकिन आज यहां इनमें से कोई भी भिक्षु या मठाधीश नजर नहीं आया. इसकी वजह ये थी कि उन्हें इस मंदिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन क्यों? ये जब आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, मंदिर के मठाधीश समेत सभी चार बौद्ध भिक्षुओं को नशे की लत के कारण मंदिर से बाहर निकाल दिया गया है. जी हां, यह हैरान करने वाला मामला थाईलैंड के फतेचबुन प्रांत के बंग सैम फान जिले का है, जहां के बौद्ध मंदिर में मौजूद मठाधीश और तीन भिक्षुओं का बीते सोमवार को मेथमफेटामाइन ड्रग टेस्ट किया गया और उस टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि नशीली दवाओं के टेस्ट में फेल होने की वजह से बौद्ध मंदिर के सभी भिक्षुओं को बाहर कर दिया गया है. वहीं, जिलाधिकारी बूनलर्ट थिंटापथाई के मुताबिक, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी भिक्षुओं को ड्रग रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा गया है. ऐसे में फिलहाल मंदिर बिना भिक्षुओं के ही है. उन्होंने बताया कि इस वजह से आसपास के लोग थोड़ी चिंता में हैं कि अब वो कोई पुण्य नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मंदिर में भिक्षु ही नहीं हैं. दरअसल, मंदिर के भिक्षुओं को भोजन दान करना पुण्य का काम माना जाता है. हालांकि जिलाधिकारी बूनलर्ट थिंटापथाई ने कहा है कि नए भिक्षुओं को मंदिर में जल्द ही भेजा जाएगा.
कितना खतरनाक होता है मेथमफेटामाइन ड्रग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेथमफेटामाइन एक उत्तेजक नशीला पदार्थ होता है, जो सीधे लोगों के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को ही प्रभावित करता है. ज्यादा मात्रा में ये ड्रग्स लेने से कार्डियक अरेस्ट होने का खतरा भी होता है. इससे ब्लड प्रेशर के साथ-ंसाथ शरीर के तापमान के भी बढ़ने का खतरा रहता है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।