उत्तर प्रदेश

Beard washing: बियर्ड को धोते समय अक्सर ये गलतियां करते हैं लोग, आप भी जानें

Beard Wash Tips

स्टाइलिश लुक आजकल सिर्फ कपड़ों और जूतों से ही नहीं बल्कि दाढ़ी और बालों के हेयर स्टाइल से भी पाई जाती है. स्टाइलिश बियर्ड ( Stylish beard ) रखना आजकल ट्रेंड में चल रहा है और लोग चेहरे और बालों की तरह बियर्ड की केयर का रूटीन भी फॉलो करते हैं. दाढ़ी की वजह से पर्सनैलिटी में और ज्यादा निखार आता है और इसी कारण बियर्ड लुक ज्यादातर लोगों का फेवरेट बना हुआ है. देखा जाए, तो बियर्ड को बढ़ाना आसान है, लेकिन उसकी देखभाल (Beard care tips ) करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कुछ लोगों को दाढ़ी के अंदर दानों की समस्या भी हो जाती है. सिर की तरह दाढ़ी के बाल भी रूखे और बेजान हो सकते हैं और इसके पीछे गलत रूटीन और प्रदूषण हो सकता है.

एक्सपर्ट्स भी दाढ़ी की केयर का रूटीन फॉलो करने की सलाह देते हैं. दाढ़ी को साफ करने में उसे धोना अच्छा माना जाता है, लेकिन इसे धोते समय लोग कई तरह की गलतियां करते हैं. लोगों को अंदाजा भी नहीं होता कि वे क्या-क्या गलतियां कर रहे हैं. हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रह हैं.

पानी का टेंपरेचर

बियर्ड को वॉश करते समय ज्यादातर लोग पानी के टेंपरेचर का ध्यान नहीं रखते. पानी का टेंपरेचर सही न होने पर बियर्ड में दाने या जलन पैदा हो सकती है. दरअसल, कई बार लोगों को लगता है कि गर्म पानी से बियर्ड को साफ करने पर गंदगी अच्छे से दूर हो पाएगी, जबकि ऐसा सोचना बिल्कुल गलत होता है. वहीं ज्यादा ठंडा पानी बालों को रूखा बना सकता है. पानी का टेंपरेचर गुनगुना रखना चाहिए.

दाढ़ी को ज्यादा धोना

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे दाढ़ी को साफ करने के चक्कर में उसे बार-बार धोने की गलती करते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बालों में पानी का ज्यादा इस्तेमाल उन्हें ड्राई बना सकता है. बियर्ड में पानी का लगातार इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान पहुंचता है. कहते हैं कि पानी के कारण स्किन का नेचुरल ऑयल गायब होने लगता है और ऐसे में बालों की चमक भी गायब होने लगती है. आप चाहे तो दिन में दो बार दाढ़ी को पानी से साफ कर सकते हैं.

मॉइस्चराइज न करना

कुछ लोगों को लगता है कि दाढ़ी को धो लेने के बाद उसकी केयर कंप्लीट हो गई है, जबकि इसके बाद उसे मॉइस्चराइज भी करना चाहिए. मार्केट में दाढ़ी को मॉइस्चराइज रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. दाढ़ी के बालों में मॉइस्चराइज क्रीम लगाने से वह सॉफ्ट होंगे और घुंघराला पन भी खत्म होगा. अगर आप मॉइस्चराइज करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं, तो इसके बजाय ऑयल से भी बालों की केयर कर सकते हैं.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button