
बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने राज्य समाचार एजेंसी बेल्टा के हवाले से यह जानकारी दी है. रॉयटर्स के मुताबिक, व्लादिमीर मेकी दो दिन बाद यानी सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करने वाले थे. उन्होंने 9 नवंबर को भारत का भी दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने भारती विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ बैठक की थी.
विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, बेलारूस गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्री व्लादिमीर मेकी का आज अचानक निधन हो गया है. उनके निधन से देश को गहरा सदमा लगा है.
व्लादिमीर मेकी ईमानदार देशभक्त थे
मंत्रालय ने कहा, विदेश मंत्रालय के प्रमुख होने के नाते उन्होंने रूसी-बेलारूसी संबंधों को और मजबूत करने में एक महान योगदान दिया.’ मंत्रालय ने आगे कहा, ‘वह अपने देश के ईमानदार देशभक्त थे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेलारूस गणराज्य के हितों का दृढ़ता और प्रभावी ढंग से बचाव किया. उनका दुनिया से अलविदा कहना अपूरणीय क्षति है.’
Belarus Foreign Minister Vladimir Makei has died suddenly, the state news agency Belta reported on Saturday, 2 days before he was meant to meet his Russian counterpart: Reuters
Belarus FM Vladimir Makei visited Delhi on Nov 9 & had a meeting with EAM Dr S Jaishankar
(File pic) pic.twitter.com/7IIdc8ncni
— ANI (@ANI) November 26, 2022
बेलारूस के राष्ट्रपति ने जताया दुख
वहीं, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको शनिवार को ने मेकी के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, मेकी का जन्म 1958 में ग्रोडनो में हुआ था. वह अगस्त 2012 से इस पद पर थे. रूसी राज्य मीडिया आउटलेट आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, मेकी सोमवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मिलने वाले थे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।