मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले करीब आ रहा है और इसके साथ घरवालों को लगातार कई टास्क करने पड़ रहे हैं। इस हफ्ते घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने टास्क दिया। टास्क के दौरान राखी सावंत-देवोलीना के बीच खूब झगड़े हुए। इसके साथ ही देवोलीना प्रतीक सहजपाल से भी उलझती नजर आईं।
टास्क के दौरान जब देवोलीना अभिजीत को टॉर्चर कर रही थी तब राखी सावंत ने कहा कि तुम मतलबी हो। जब जरूरत पड़ती है उसका इस्तेमाल करती हैं और जब कोई काम नहीं होता है तो उसे गंदी- गंदी गालियां देती हो। हजार चुड़ैल पैदा हुए होंगे तो तुम पैदा हुई होगी। इसका पलटवार देवोलीना भी करती हैं। दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। कल तक जो दोस्त थे वो आज दुश्मन बनते दिखाई दिये। इसी टास्क में प्रतीक और देवोलीना के बीच भी झगड़े हुए। प्रतीक ने जब गेम खेल रहे कंटेस्टेंट को कम परेशान करने को कहा तो देवोलीना भड़क गई। दोनों के बीच भी तूतू मैमै हुआ।
शमिता, देवोलीना और प्रतीक हुए नॉमिनेट
गेम खत्म होने पर बिग बी ने एक और ट्विस्ट डाला। जो सदस्य इस टास्क में विजयी होते हुए नॉमिनेशन से बाहर हुए उनसे दूसरे तीन सदस्यों को नॉमिनेट कराया गया। दरअसल इस टास्क को कंप्लीट करके रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सेफ हो गए। बिग बॉस ने इन्हें घर के बचे तीन सदस्य को नॉमिनेट करने को कहा गया। जिसपर तेजस्वी ने शमिता को, करण ने प्रतीक को और रश्मि ने देवोलीना को नॉमिनेट किया।
शमिता रैंप वॉक के दौरान हुई शिकार
गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए घर के महिला सदस्यों को टास्क दिया। इस दौरान रैप वॉक करते-करते शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई। हालांकि शमिता ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभालते हुए कहा कि ये तो गिरने के लिए बनाया गया है। जिस पर घरवाले खूब हंसते हैं। बिग बॉस का आनेवाला एपिसोड और भी धमाकेदारा होने वाला है।
और पढ़ें:
SALMAN KHAN एक बार सूरज पंचोली को देंगे सहारा, जैकलीन फर्नांडिस का ‘HERO’ बनाएंगे भाईजान
मालदीव में Disha Patani ने बिकिनी में बिखेरा हुस्न का जलवा, Tiger Shroff की बढ़ी बेचैनी
Deepika Padukon को रणवीर सिंह से है कई कंप्लेन, एक शिकायत पर तो Ranveer देते हैं मजेदार
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।