उत्तर प्रदेश

BJP विधायक ने बिजली कर्मी को यह कह कर हांका, पड़वा देंगे आयकर विभाग का छापा, ऑडियो क्लिप हो गया वायरल

Babanrao Lonikar

सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी विधायक बबरनाव लोणीकर (Babanrao Lonikar BJP) महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के एक अधिकारी को धमका रहे हैं. इस क्लिप में वे उस अधिकारी को गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे उनके खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की रेड (Income Tax Raid) डलवा देंगे. यह ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. बबनराव अपने बंगले की बिजली काटे जाने से नाराज होते हुए कहते हैं कि उन्होंने इस साल  10 लाख रुपए का बिल भरा है, फिर भी उनके औरंगाबाद के बंगले की बिजली क्यों काट दी गई है? वे मीटर बॉक्स भी निकाल ले जाने पर नाराजगी जता रहे हैं. जब यह क्लिप वायरल हो गई तो जवाब में विधायक महोदय ने क्लिप को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि उनके बंगले की बिजली काटी ही नहीं गई है तो नाराज होने का या किसी अधिकारी को धमकाने का सवाल ही कहां पैदा होता है.

इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री नितिन राउत ने हस्तक्षेप करते हुए  मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकारी अधिकारी को डराने-धमकाने की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनके साथ अभद्र भाषा में बातचीत किए जाने की बात अगर साबित हो जाती है तो कड़ी सरकार जरूरी कदम उठाएगी. इस बीच उन्होंने औरंगाबाद के महावितरण के उच्च अधिकारी को मामले में तथ्य पाए जाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का आदेश दे दिया है.साथ ही उन्होंने जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारी को पुलिस संरक्षण देने की भी बात कही है. उर्जा मंत्री नितिन राउत के इस आदेश के बाद बीजेपी विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

उर्जा विभाग ने दी कार्रवाई की पूरी जानकारी

इस बीच उर्जा विभाग ने बीजेपी विधायक के औरंगाबाद स्थित बंगले की बिजली काटे जाने से जुड़े मामले की जानकारी सामने रखी है. उर्जा विभाग की सफाई में कहा गया है यह सही है कि बबनराव लोणीकर ने दो मीटर के साल भर के बिल के 10 लाख रुपए जमा करवाए थे. लेकिन सवा साल का बिल अभी भी बकाया है. और यह काफी बड़ा बिल है. जानकारी में कहा गया है कि बबनराव लोणीकर के नाम के बिल क्रमांक 490014889105 के बिल को भरने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2021 थी.  यह बिल 3 लाख 21 हजार 470 रुपए का है. दूसरा बिल क्रमांक 490011009236 है. यह बिल भरने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2019 है. यह भी नहीं भरा गया है.

फिलहाल इन दोनों अलग-अलग मीटर में से एक की बिजली कट कर दी गई है लेकिन दूसरे में बिजली की आपूर्ति शुरू है. बता दें कि बबनराव लोणीकर 30 साल विधायक रह चुके हैं. पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार में वे मंत्री थे.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button