नई दिल्ली. मौसम में बदलाव के साथ ही Delhi-NCR में वायु प्रदूषण(Air Pollution) की स्थिति में सुधार दिखाई देने लगा है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली(SAFAR-India) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में दिल्ली में ओवरऑल 142 है, जो मध्यम दर्जे में है। यानी खतरनाक स्थिति से नीचे आ गया है।
कोरेाना की पाबंदियों का असर भी
वायु प्रदूषण में कमी की एक वजह कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते लगाई गई पाबंदियां भी बताई जा रही हैं। नाइट कर्फ्यू से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर बैन का असर प्रदूषण कम करने में हुआ है। पिछले बार भी जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब वायु प्रदूषण में कमी आई थी।
भारत में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा
ब्लूमबर्ग में छपी खबर के अनुसार, सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर(Centre for Research on Energy and Clean Air) की एक रिपोर्ट मे कहा गया कि 2019 में जब राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम(National Clean Air Programme ) शुरू हुआ था, तब से 102 शहरों को प्रदूषण स्तर के मानकों के नीचे दर्ज किया गया था, जो अब 132 शहर हैं। CREA के अनुसार वायु प्रदूषण के लिए सीमित फंडिंग, तेल रिफाइनरियों तक के उद्योगों के लिए सख्त उत्सर्जन मानकों की कमी और निगरानी वायु गुणवत्ता में रोड़ा मानी जाती है। रिपोर्ट में लेखक शिवांश घिल्डियाल और सुनील दहिया ने कहा कि भारत सरकार को प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। उत्सर्जन भार को कम करने के लिए सभी क्षेत्रों में कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 90% से अधिक आबादी उन क्षेत्रों में रहती है, जहां वायु गुणवत्ता विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से नीचे है। प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र, कारखाने और वाहन हैं। सर्दियों के दौरान किसानों द्वारा फसल के पराली जलाने के कारण समस्या और बढ़ जाती है, आमतौर पर राजधानी नई दिल्ली सहित उत्तरी शहरों में घुटन भरी स्मॉग की चादर बिछ जाती है।
1.67 मिलियन लोगों की मौत
CREA की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2019 में अनुमानित 1.67 मिलियन लोगों की मृत्यु गंदी हवा के कारण हुई। हेल्थ पर अधिक व्यय आदि से देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है। CREA रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रीय रणनीति का लक्ष्य 2017 के स्तर से 2024 तक पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन को 30% तक कम करना है, हालांकि अभी तक कुछ शहरों और देश के किसी भी राज्य-स्तरीय प्राधिकरण ने कार्य योजना नहीं दी है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।