राजनीतिराष्ट्रीय

ईंधन और Gas Cylinder की बढ़ती कीमतों पर सरकार को 31 मार्च से घेरेगी कांग्रेस, रणनीति को लेकर पार्टी महासचिवों की बुलाई बैठक

Congress

कांग्रेस (Congress) पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने शनिवार को कहा कि पार्टी महासचिवों के साथ एक बैठक होनी है, जिसमें 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ईंधन और एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ (Mehngai Mukt Bharat Abhiyan) को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही कहा कि नेता और पार्टी कार्यकर्ता अपना सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरेंगे और उस पर माला डालेंगे. पूरे भारत में ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ होगा. पार्टी के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता सभी राज्य मुख्यालयों में ‘महंगाई मुक्त’ मार्च करेंगे. इसके अलावा कहा कि हमने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ तीन स्तरीय आंदोलन का फैसला किया है.

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को भगाकर अपना खजाना भरने की कोशिश की है. सुरजेवाला ने ये भी बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. सुरजेवाला ने कहा कि लगातार हो रही ईंधन की लूट आम आदमी की जेब को नुकसान पहुंचा रही रही है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को जनता की फिक्र नहीं है.

Delhi | We have a meeting with the General Secretary to discuss the increasing fuel prices & LPG gas cylinders from March 31st to April 7th. Leaders and party workers will be taking their cylinder to the streets and putting a garland on it: Congress leader KC Venugopal pic.twitter.com/jXxhszsRJN

— ANI (@ANI) March 26, 2022

राहुल गांधी ने भी सरकार पर किया कटाक्ष

राहुल गांधी ने भी ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी. उन्‍होंने अपने ट्वीट में कुछ खबरों के स्‍क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल और स‍िलेंडर के रेट बढ़ने की सूचना दी गई है. इससे पहले राहुल ने शनिवार को आगाह किया कि महंगाई अभी और बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से देश की जनता को महंगाई से बचाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था.

आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button