
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओ का दौरा चुनावी राज्य में बढ़ने लगा है. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कमाल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात चुनाव के लिए भी अपनी कमर सीधी कर ली है. गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव कराए जा सकते हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गईं हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात (Gujarat Visit) जा रहे हैं. शाह कल यानी शनिवार रात को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
अमित शाह 10 और 11 अप्रैल को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. राज्य में दिसंबर में चुनाव होने हैं. बीजेपी 1995 से शासन यहां शासन कर रही है. गृह मंत्री शाह गुजरात में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जिनका ब्योरा कुछ इस तरह है:-
तारीख: 10 अप्रैल
1. पहला कार्यक्रम: नडाबेट में सीमादर्शन के लिए नवनिर्मित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण
समय: सुबह 9 बजे
स्थान: नडाबेट, बनासकांठा
2. दूसरा कार्यक्रम: सैनिक सम्मेलन और जवानों के साथ बड़ा खाना और संवाद
समय: सुबह 11:20 बजे
स्थान: नडाबेट बॉर्डर आउटपोस्ट, बनासकांठा
3. तीसरा कार्यक्रम: नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का स्वर्ण जयंती समारोह
समय: दोपहर 2:30 बजे
स्थान: NFSU, गांधीनगर
4. चौथा कार्यक्रम: गुज्कोमसोल (GUJCOMASOL) कार्यालय का उद्घाटन
समय: शाम 4 बजे
स्थान: गुजकोमासोल कार्यालय, गांधीनगर
5. पांचवा कार्यक्रम: आदर्श सहकारी ग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ
समय: शाम 6 बजे
स्थान: अहमदाबाद
क्या थी बीजेपी की 2017 में स्थिति?
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी महज एक सीट से सेंचुरी मारने में रह गई थी. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी को कुल 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि वहीं, 177 सीटों पर उतरी कांग्रेस सिर्फ 77 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. राज्य में 58 सीटों पर दांव आजमाने वाली पार्टी NCP के पाले में सिर्फ एक ही सीट आई थी. इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी (BSP), सीपीआई (CPI), सीपीएम (CPM) एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकीं थीं.
PM मोदी फिर जाएंगे गुजरात!
वहीं, उम्मीद यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी 19 अप्रैल से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी का पिछले एक महीने में गुजरात का यह दूसरा दौरा होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के रिजल्ट घोषित होने के ठीक एक दिन बाद यानी 11 मार्च को पीएम गुजरात दौरे के लिए गए थे. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने तीन रोड शो किए थे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।