इंदौर। फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा है कि मथुरा में भी भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर (Lord Krishna Grand Temple) जरूर बनेगा। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मथुरा में भी काशी की तरह काम हो।
हेमा मालिनी ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। अभी काशी में कितना अच्छा काम हुआ है। विश्वनाथ मंदिर परिसर को डेवलप किया गया है। कॉरिडोर बनाया गया है। अब आप मंदिर से सीधे गंगा माता के दर्शन कर सकते हैं। यह काम बहुत मुश्किल था। पिछले कई सालों से किसी ने ऐसा करने के बारे में सोचा तक नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अच्छी दूर दृष्टि है। मुझे भी काशी बुलाया गया है। मैं कल जाने वाली हूं।
मथुरा में बने भव्य मंदिर
हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मस्थली है। वहां की सांसद होने के नाते मेरी इच्छा है कि भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर बने। मथुरा में भी भव्य मंदिर जरूरी है। आज तक जो काम नहीं हुए हैं वे काम अब हो रहे हैं। भगवान कृष्ण प्रेम और स्नेह के प्रतीक हैं। मथुरा में वैसे तो मंदिर है। उसे और भी सुंदर बना सकते हैं। जिस प्रकार पीएम मोदी ने काशी में काम कराया है वैसा ही काम मथुरा में भी होना चाहिए।
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं द्वारा मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाने का मुद्दा उठाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। उनके इस बयान के बाद काफी राजनीतिक हलचल मची थी।
दरअसल, मथुरा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने घोषणा की थी कि 28 नवंबर 2021 को भगवान कृष्ण की वास्तविक जन्म भूमि पर उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके बाद मथुरा जिला प्रशासन ने 28 नवंबर को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। महासभा का दावा है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान मथुरा के प्रमुख मंदिर के बगल में स्थित मस्जिद के अंदर है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।