मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स भी शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कई पैंतरे आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि शो में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच काफी कुछ देखने को मिल रहा है। इनके बीच आपसी लड़ाई-झगड़े कम नहीं हो रहे हैं। इसी बीच घरवालों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सभी शॉक्ड रह गए। दरअसल, शनिवार को वीकेंड का वार में दो लोगों को घर से बाहर कर दिया गया, जो सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी। जनता के कम वोट्स मिलने की वजह से राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश (Ritesh) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) शो से बाहर हो गए। दरअसल, वीकेंड का वार में ही सलमान खान ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार शो में डबल एविक्शन होने वाला है। आपको बता दें कि जय भानुशाली (Jay Bhanushali), विशाल कोटियन (Vishl Kotian) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) के एलिमिनेशन के बाद से अब तक कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ था।
इस बात का सभी को अनुमान
वैसे, आपको बता दें कि हफ्ते की शुरुआत में जब नॉमिनेशंस की घोषणा की गई थी, उस वक्त सभी ने यहीं अंदाजा लगा लिया था कि राखी के पति रितेश शो से बाहर होने वाले हैं लेकिन राजीव का एलिमिनेशन सबके लिए हौरान करने वाला रहा। दरअसल, उम्मीद थी कि रितेश के साथ-साथ अभिजीत बिचुकले शो से बाहर हो जाएंगे और इसलिए राजीव के आउट होने से सभी को झटका लगा। वहीं, दूसरी और पति के शो से बाहर जाने की वजह से राखी सावंत सदमे में चली गई है।
– राखी सावंत के पति रितेश से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये भी देखा गया कि राखी सावंत के पति रितेश हर वक्त घर में सबसे बदतमीजी करते थे। इतना ही नहीं रितेश तो पत्नी को भी सबके सामने फटकार लगाते थे। उनके इस बर्ताव के लिए शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल ने उन्हें कई बार टोका भी। राजीव ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन रितेश ने किसी की भी बात नहीं मानी। वहीं, पिछले हफ्ते सलमान खान की जगह शो होस्ट करने आई फराह खान ने भी रितेश को उनके इस रवैए के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई थी। और शायद यहीं वजह है कि रितेश को कम वोट मिले।
– बिग बॉस 15 की अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए राजीव ने कहा कि बिग बॉस का ये सफर उनके लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि शो के दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इस शो एन्जॉय किया। उनके लिए ये एक नया अनुभव था। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि बिग बॉस ने उन्हें इस शो के लिए चुना।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।