अपराधमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य

कसाब की नहीं, पुलिसवाले की गोली से हुई हेमंत करकरे की मौत, महाराष्ट्र में सियासत गरमाई

महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता और विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार का एक बड़ा दावा सामने आया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को गोली किसी आतंकी की नहीं लगी थी बल्कि आरएसएस समर्थित पुलिस अधिकारी की थी।

इस चीज को छुपाया गया और देशद्रोही उज्जवल निकम हैं. देशद्रोही को टिकट दिया गया, तो सवाल उठता है कि क्या बीजेपी देशद्रोहियों को समर्थन देने वाली पार्टी है?

दरअसल बीजेपी ने उत्तर मध्य मुंबई से इस बार पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है. निकम वही सरकारी वकील हैं, जिन्होंने कसाब को फांसी तक पहुंचाया था. अब कांग्रेस निकम को लेकर सवाल खड़ा कर रही है. निकम के सामने कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया है. विजय वडेट्टीवार के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया.

महायुति उज्जवल निकम के साथ- फडणवीस

उन्होंने कहा, ‘हमने उज्जवल निकम जैसे देशभक्त को टिकट दिया है, तो ये विरोधी पक्ष कांग्रेस-एनसीपी के नेता कहते हैं कि उज्जवल निकम ने अजमल कसाब की बदनामी की, अब इनको चिंता किस बात की है अजमल कसाब की, जिसने मुंबई में आकर बम विस्फोट किए. हमारी महायुति उज्जवल निकम के साथ है और इनका महाविकास आघाड़ी अजमल कसाब के साथ है. तुम्हें निर्णय लेना है कि किसके साथ खड़े रहना है?
महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या के बारे में अपने कथित बयान पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा था. वहां हर हेमंत को गोली मारे जाने की जानकारी थी. बताया गया कि आतंकवादियों की गोली नहीं लगी थी…”

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सीधे पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पाकिस्तान को 26/11 पर क्लीन चिट दे देते हैं. वे कहते हैं कि शहीद हेमंत करकरे की हत्या पाकिस्तान के आतंकियों ने नहीं बल्कि हिंदुओं ने ही की है और उसे छिपाने का काम उज्जवल निकम ने किया था।

उन्होंने कहा, ‘वही उज्जवल निकम जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपनी वकालत के माध्यम से आतंकियों को और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया. उस उज्जवल निकम को वे देशद्रोही कहते हैं. देशद्रोही तो वो हैं जो नक्सलियों को शहीद कहते हैं, जो सेना को बलात्कारी कहते हैं. कांग्रेस पार्टी आज राष्ट्रनीति और राष्ट्रसुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी जिस प्रकार से वोटबैंक की राजनीति कर रही है, ये उनके भाजपा विरोध को दिखाता है इसलिए पाकिस्तान लगातार आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उतर रहा है. अगर ये कांग्रेस पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी बताएं क्या कार्रवाई करेंगे इस नेता पर?

Related Articles

Back to top button