अलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकासगंज

जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड-एक्स-रे एवं पैथोलॉजी सेंटर

जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड-एक्स-रे एवं पैथोलॉजी सेंटर

न रजिस्ट्रेशन न प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन… और न हीं रेडियोलाजिस्ट/सोनोलॉजिस्ट…फिर भी धड़ल्ले से चल रहे अवैध पैथॉलाजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर

(अमित माथुर)
एटा। जनपद में मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। धड़ल्ले से अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन सेंटर पर न तो प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन है और न ही एमडी पैथोलॉजिस्ट हैं। सरकारी हो या निजी अस्पताल इन्हीं की तैयार रिपोर्ट के आधार पर इलाज कर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मौन सहमति के चलते ऐसे अवैध पैथॉलाजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर माफियों के हौंसले बुलंद हैं और ऐसे अवैध सेंटर धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे है और बिना किसी भय के मरीजों का इलाज कर उनकी जान से खिलबाड़ कर रहे हैं, सूत्रों की मानें तो ऐसे अवैध पैथॉलाजी सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जनपद के बड़े डाॅक्टरों से लेकर झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीज भेजने पर 30 से 50 पर्सेंट का कमीशनखोरी का खेल चलता हैं।
जिले में अधिकतर पैथोलॉजी बगैर प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन व एमडी पैथोलॉजिस्ट के चलाए जा रही हैं ऐसा ही हाल अल्ट्रासाउंड सेंटर का है जो बगैर
किसी रेडियोलाजिस्ट/सोनोलॉजिस्ट के चलाए जा रहे हैं।
एटा नगर से लेकर अलीगंज-जलेसर एवं छोटे कस्बों में बड़ी संख्या में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथॉलाजी सेंटर धड़ल्ले से संचालित हो रहे है, लेकिन धन्य है एटा का स्वास्थ्य विभाग,सीएमओ तथा जांच नोडल अधिकारी गण जिनको ऐसे अवैध पैथॉलाजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को रोकने में कोई दिलचस्पी ही नही दिख रही है।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button