अंतराष्ट्रीय

इस्‍लामाबाद के सिंध हाउस में विपक्षी दलों की अहम बैठक, इमरान खान के 22 बागी सांसदों समेत 196 MP थे मौजूद

Imran Khan इस्‍लामाबाद के सिंध हाउस में विपक्षी दलों की अहम बैठक, इमरान खान के 22 बागी सांसदों समेत 196 MP थे मौजूद

पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक संकट और भी गहराता दिखाई दे रहा है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के करीबी एक-एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं. इमरान खान को भी पता है कि उनकी कुर्सी अब ज्‍यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है. यही कारण है कि आज इमरान खान देश को संबोधित करने वाले थे. हालांकि आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के बाद पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन को टाल दिया था. इसी बीच अब खबर आई है कि इस्‍लामाबाद के सिंध हाउस में विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई है, जिसमें इमरान खान के 22 बागी सांसद भी मौजूद थे. बता दें कि सिंध हाउस में हुई बैठक में 196 सांसद मौजूद थे. इन सांसदों की मौजूदगी इमरान खान के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.

बता दें कि इमरान खान के संबोधन से पहले ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री आज इमरजेंसी जैसा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. लेकिन इमरान खान के संबोध‍न से कुछ देर पहले ही पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा अचानक इमरान खान के घर उसने मिलने पहुंच गए. खबर है कि बाजवा के साथ पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के डीजी पर मौजूद थे. बता दें कि बाजवा से मुलाकात से पहले इमरान खान ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की अहम बैठक बुलाई.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सहयोगी उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. कुर्सी बचाने की जुगत में लगे इमरान खान को सहयोगी दल एमक्यूएम पी (MQM P) ने झटका दे दिया है. पार्टी ने इमरान खान का साथ छोड़ दिया है, जिससे इमरान समर्थक सांसदों की संख्या घटकर 164 तक पहुंच गई है. पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर नहीं किया गया है. इमरान खान इस चुनौती का सामना करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. हालांकि किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कार्यालय में पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

मैं आखिरी ओवर, आखरी बॉल तक खेलूंगा : इमरान खान

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच इमरान खान ने दो टूक कह दिया है कि वह पद नहीं छोड़ेंगे. कैबिनेट मीटिंग में इमरान ने कहा- मैं आज इस्तीफ़ा नहीं दूंगा, मैं आखिरी ओवर, आखरी बॉल तक खेलूंगा. वहीं विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि आज पाकिस्तान की तारीख में अहम दिन है. शरीफ को इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद देश का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button