राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सोपोर में लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार

Security Forces

जम्मू कश्मीर के सोपोर (Sopore) में भारतीय सुरक्षाबलों (Security Forces) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. भारतीय सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान में लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सोपोर के रफियाबाद के लदूरा इलाके में एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस ने लश्कर के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी को सीमा पार बैठे आकाओं द्वारा सुरक्षा बलों के जवानों और राजनीतिक नेताओं पर हमले की योजना बनाने का काम सौंपा गया था.

जम्मू-कश्मीर से आए दिन आतंकी घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं. आतंकियों ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में उत्पात मचाया हुआ है. इससे पहले खबर आई थी कि पिछले 24 घंटे में आंतकियों ने कुल सात लोगों को अपनी साजिश का निशाना बनाया है. इनमें दो CRPF के जवान भी शामिल हैं. सोमवार शाम को आतंकियों ने शोपियां (Shopian District) में कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया और उन्हें गोलियों से छल्ली कर डाला. जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान यह तीसरी आतंकी घटना थी. इससे पहले आतंकियों ने बिहारी मजदूरों और सीआरपीएफ के दो जवानों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी.

In a joint operation, Army and police have apprehended a LeT terrorist in the Ladoora area of Rafiabad, Sopore. He was assigned to plan an attack on security forces personnel and political leaders by his handlers sitting across the border: Jammu & Kashmir Police

— ANI (@ANI) April 4, 2022

जम्मू कश्मीर में 172 आतंकवादी एक्टिव

वहीं, सेना ने सोमवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में 172 आतंकवादी सक्रिय हैं जिनमें 79 विदेशी आतंकी हैं. सेना ने यह भी कहा कि आतंकियों की इस संख्या में 15 स्थानीय युवा शामिल हैं जो नए साल की शुरुआत से आतंकवाद में शामिल हुए थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा जारी आंकड़े के हवाले से कहा कि कुल 156 आतंकवादी- 79 स्थानीय और 77 विदेशी- कश्मीर में सक्रिय हैं और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं.

तीन महीनों में कुल 35 आतंकी घटनाएं

जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़े से पता चला है कि कुल 15 स्थानीय पुरुष आतंकवाद में शामिल हुए. सेना ने कहा कि इस वर्ष नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के दो प्रयासों-एक कश्मीर और एक जम्मू में विफल किए गए. नए साल के पहले दिन घुसपैठ की नाकाम कोशिश के दौरान कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और एक अन्य को जिंदा पकड़ लिया गया था. वहीं अगले दिन पुंछ जिले में सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह द्वारा इस तरफ घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी गई. सेना ने कहा कि आतंकी घटनाओं पर कहा कि इस साल के पहले तीन महीनों में कुल 35 ऐसी घटनाएं हुई हैं. इनमें सुरक्षा बलों के खिलाफ 27 आतंकी कृत्य और नागरिकों के खिलाफ आठ कृत्य शामिल है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button