जम्मूराज्य

जम्मू-कश्मीर: डीलर-नौकरशाहों की मिलीभगत से दिए गए हथियार के अवैध लाइसेंस, ED ने जब्त किए कुछ दस्तावेज

Ed

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ED) ने सोमवार को कहा कि इसने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, जो जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हथियार के अवैध लाइसेंस जारी करने में हथियार डीलर और नौकरशाहों के बीच कथित मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं. ईडी (ED) के मुताबिक हथियार के ये अवैध लाइसेंस वर्ष 2012-16 के बीच दिए गए. जांच एजेंसी धन शोधन रोधी कानून के तहत जांच कर रही है. ईडी ने कहा कि इसने कुछ आईएएस, कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) के अफसरों, कनिष्ठ सरकारी अधिकारियों और कई हथियार डीलर के खिलाफ छापेमारी शुरू की थी.

ईडी ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजीव रंजन (पूर्व डीसी, कुपवाड़ा), केएएस अधिकारी इतरत हुसैन (पूर्व डीसी, कुपवाड़ा) और रविंदर कुमार भट्ट (पूर्व एडीसी, कुपवाड़ा) के आवासीय परिसरों सहित 11 स्थानों पर तलाशी ली गई. इसके अलावा कुपवाड़ा के डीसी कार्यालय के शस्त्र विभाग में पूर्व न्यायिक क्लर्क तारिक अथर और गजान सिंह के ठिकानों पर भी छापे मारी की गई.

छह हथियार डीलर के ठिकानों पर छापेमारी

जांच एजेंसी के बयान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के छह हथियार डीलर के ठिकानों पर छापेमारी की गई जिनमें अमरनाथ भार्गव (वरुण आर्मरी) और उनके भाई मुकेश भर्गव (भार्गव गन हाउस), सुरजीत सिंह (देशमेश आर्मरी), मोहिंदर कोतवाल (मोहिंदर कोतवाल आर्म्स एंड एम्युनेशन), मनोहर सिंह (स्वरन आर्म्स एंड एम्युनेशन) और देवी दयाल खजुरिया (खजुरिया आर्म्स) भी शामिल हैं.

1.58 करोड़ रुपये नकद भी बरामद

ईडी ने बताया कि इस दौरान 1.58 करोड़ रुपये नकद, 92.3 लाख रुपये मूल्य का 1.78 किलोग्राम सोना और डिजिटल दस्तावेज बरामद किए गए. एजेंसी ने कहा कि बरामद दस्तावेज से पता चलता है कि हथियार डीलरों और सरकारी अधिकारियों के बीच लेन-देन हुआ. अगस्त 2018 में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकि के आधार पर ईडी ने यह मामला पीएमएलए कानून के तहत दर्ज किया था. ईडी के मुताबिक करीब 2.78 लाख हथियार लाइसेंस सेना और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को दिशानिर्देशों और प्रक्रिया का उल्लंघन करके जारी किए गए थे और इसके बदले अधिकारियों को डीलर से पैसे मिले थे.

(इनपुट-भाषा)

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button