Kanpur Crime News : बच्चियों से रेप का आरोपी 70 वर्षीय मौलाना गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में आठ साल की मासूम बच्ची से रेप की कोशिश करने वाला आरोपी 70 वर्षीय मौलाना मुख्तार (Maulana Mukhtar) गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मौलाना ने इससे पहले कई बच्चियों से दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ की बात कबूल की है।
पुलिस ने आरोपी को सोमवार की दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना ग्वालटोली की पुलिस ने आरोपी मौलाना मुख्तार को गिरफ्तार किया है। उसने नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम किया था। 376 का मामला दर्ज किया गया था। ये अपने रिश्तेदार के यहां ग्वालटोली में ही छिपा था।
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौलाना की सामाजिक छवि अच्छी नहीं है। पांचों टाइम का नामाजी था, इसलिए लोग इसे मौलाना कहते थे। बता दें कि आरोपी मौलाना ने पड़ोस की आठ साल की बच्ची को चॉकलेट -टॉफी का दिया और अपने साथ ले गया था। इसके बाद कमरे में बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा, लेकिन पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची को बचा लिया और मौलाना को रंगेहाथ पकड़ लिया था।
वहीं, पकड़े जाने के बाद मौलाना हाथ-पैर जोड़ते हुए धर्म की दुहाई देकर छोड़ने की बात कहने लगा। मामला देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई तभी मौका पाकर आरोपी मौलाना भाग निकला था। बता दें कि आरोपी मौलाना की घिनौनी करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।