मछलियां सड़क पर गिरीं तो लूटने पहुंची भीड़, किसी ने बर्तन तो किसी ने बोरे में भरा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मछलियां सड़क पर गिरीं तो उसे लूटने भीड़ पहुंच गई. किसी ने बर्तन में मछली को भर लिया तो किसी ने बोरे में भर लिया. इसके बाद सब मछली लेकर चले गए. दरअसल, ये सब कुछ ट्रक ड्राइवर के ब्रेक मारने के चलते हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक मारा तो गाड़ी थोड़ी अनियंत्रित हुई और ट्रक में लोड मछलियां सड़क पर गिर गईं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रक आंध्र प्रदेश से मछली लेकर रायपुर जा रही थी. ट्रक अभी कुरुद के सांधा के पास पहुंची थी कि ट्रक ड्राइवर ने किसी वजह से रास्ते में ही अचानक तेज से ब्रेक मारा. जिसके कारण पीछे ट्रक में लोड मछलियां रोड पर गिर गईं. ट्रक तेज रफ्तार में थी. हादसे के बाद रोड पर बड़ी संख्या में मछलियां फैल गईं थीं. बड़े आकार की भी मछली रोड पर छटपटाने लगीं.
इधर, इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों को लग गई. तब लोग भी बर्तन, बोरा लेकर मौके पर पहुंचे गए और मछली लूटने लगे. रोड में चारों-तरफ मछली लूटने वालों की भीड़ थी. हर कोई किसी तरह से मछली पा लेना की चाहता था. वहीं, ड्राइवर ने प्रयास भी किया कि मछली वो लेकर वापस रख ले. मगर ऐसा नहीं हुआ. आखिरकार वह वापस लौट गए. जबकि आस-पास के लोगों ने रोड पर सारी मछलियों को लूट लिया. इसके बाद सभी वापस लौट गए.
घंटों लगा रहा जाम
वहीं, मछलियों को पकड़ने के लिए लोग जुटने लगे. ऐसे में मौके पर जाम की स्थिति बनी रही. बस में बैठे लोग घंटों अपने गंतत्व की ओर जाने में देरी झेलते रहे. साथ ही गाड़ियों की रेल रास्ते में लग गई. बताया जा रहा है कि मछलियों को पकड़ने के लिए क्या बच्चा क्या बड़े सभी घंटो जुटे रहे. वहीं, मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.
मंगूर कैटफिश देख लोग ठहरे
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर गिरी मछलियां, मंगूर कैटफिश है. यह मछली ज्यादातर दलदलीय पानी में पायी जाती है. मगूर एक सख्त मछली होती है और कुछ समय तक बिना पानी के रह सकती है और थोड़ी दूरी पर जा सकती है. इस मछली की उच्च कीमत होने के कारण भारत और बांग्लादेश में ज्यादा मांग है. इस प्रजाति की मछली को पानी के कंटेनर में लंबे समय तक बिना भोजन दिए जिंदा रखा जा सकता है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।