क्रिकेटखेल

MS Dhoni CSK IPL 2022: एमएस धोनी का बल्ला फिर गरजा, चौके-छक्कों से की बात, स्पेशल-6 क्लब में हुए शामिल

Ms Dhoni Lsg Vs Csk Ipl 2022

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से दो दिन पहले CSK (Chennai Super Kings) की कप्तानी छोड़कर चौंका दिया था. लेकिन उनसे जुड़ी केवल एक यही बात नहीं है जो लोगों को चकित कर रही है. एमएस धोनी की बैटिंग भी आईपीएल 2022 में अलग ही लेवल की दिख रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया था. फिर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उन्होंने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की. वैसे तो धोनी की पहचान आक्रामक बल्लेबाज की रही है लेकिन उम्र के जिस पड़ाव पर वे हैं वहां पर उनसे इस तरह की बैटिंग की उम्मीद काफी कम लोगों ने रखी थी.

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 19वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे. उन्होंने आते ही आवेश खान की ऑफ साइट में मिली छोटी गेंद को छक्के के लिए रवाना किया. यह शॉट एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गया और दर्शकों के बीच जाकर गिरा. यह आईपीएल में पहला मौका रहा जब धोनी ने छक्के के साथ खाता खोला. फिर अगली गेंद को धोनी ने बैकवर्ड की दिशा में चार रन के लिए रवाना कर दिया. इसके साथ ही धोनी ने दो गेंद में ही 10 रन बना दिए. उन्होंने अगली दो गेंदों पर भी बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया. लेकिन जिस तरह की धोनी की बैट स्पीड थी उससे लग रहा था कि अगर गेंद से संपर्क होता तो पक्का बाउंड्री मिलती.

आईपीएल 2022 में नॉट आउट हैं धोनी

एमएस धोनी को 20वें ओवर में दो गेंद खेलने को मिली. इनमें से एक पर दो रन आए तो दूसरी पर चौका लगाया. संयोग से चौके वाली गेंद पारी की आखिरी गेंद रही. धोनी के पारी की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की परंपरा रही है. इस तरह धोनी छह गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाकर लौटे. उनकी स्ट्राइक रेट 266 की रही. वे आईपीएल 2022 के दोनों मैचों में अभी तक नाबाद रहे हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में 38 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए थे.

धोनी के 7000 टी20 रन पूरे

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 16 रन की पारी के साथ ही एमएस धोनी ने टी20 क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं. धोनी ने 7000 टी20 रन में से 4687 सीएसके, 1617 भारत, 574 राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और 123 झारखंड के लिए बनाए हैं.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button