राष्ट्रीय

NaiA ने असम में 17 जगहों पर की छापेमारी, ‘माओवादी’ मामले में एक को किया गिरफ्तार

Nia

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने रविवार को असम (Assam) में 17 स्थानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) सदस्य को देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में कथित रूप से अपना नेटवर्क फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया (NIA) के एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार कछार, करीमगंज, डिब्रूगढ़ और धुबरी जिलों के स्थानों पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि रीमा ओरंग (कछार निवासी) को डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि मामला भाकपा (माओवादी) केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्जी और उसके सहयोगी एवं प्रतिबंधित संगठन के असम राज्य आयोजन कमेटी सदस्य आकाश ओरंग की पातिमारा चाय बागान से गिरफ्तारी से संबंधित है.

उन्होंने कहा कि ये आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर असम और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भाकपा (माओवादी) के नेटवर्क को फैलाने में शामिल थे. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान भाकपा (माओवादी) के डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.

त्रिपुरा में तीन संदिग्ध उग्रवादी पुलिस हिरासत से भागे

वहीं अपहरण और हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के तीन संदिग्ध उग्रवादी शनिवार को उत्तर त्रिपुरा जिले की एक जेल से फरार हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि लालथांग रियांग (38), जिबन रियांग (29) और संगमानी रियांग (31) को उनाकोटी जिले के एक व्यापारी लिटन देबनाथ के अपहरण व हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारी के मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब जेल के तीन सुरक्षाकर्मी नौ विचाराधीन कैदियों को वैन से धर्मनगर के जिला एवं सत्र अदालत से कंचनपुर उप कारागार लौटे ही थे उत्तर त्रिपुरा जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक जर्मिया डारलोंग ने रविवार को बताया कि नौ में से छह विचाराधीन कैदी पुलिस वैन से उतरकर जेल परिसर में घुस गए थे. वहीं दो दिन पहले ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की मुंबई ब्रांच को एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है. एनआईए ने ये डिटेल अब दूसरी एजेंसियों को भेजी है.

(इनपुट- भाषा के साथ)

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button