अंतराष्ट्रीय

PAK के सभी Airport पर हाई अलर्ट, आर्मी ने जारी किया आदेश- सरकार से जुड़ा कोई भी शख्स नहीं छोड़ेगा देश

Pakistan Army

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly) में शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही देर रात स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया. वहीं इस बीच पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने सख्त आदेश जारी किए हैं, जिसमें सरकार (Government) से जुड़े किसी भी व्यक्ति के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. खबर है कि मौजूदा इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है. इसके अलावा किसी भी अधिकारी को बिना एनओसी के पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति नहीं है. वहीं PTV के हवाले से खबर है कि इमरान खान ने सदन में भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि या तो मैं रहूंगा या सदन में आग लगा दूंगा. इस्लामाबाद में पार्लियामेंट हाउस की सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है. साथ ही कैदी वैन भी यहां आ चुकी है.

इमरान खान से देश के 2 महत्वपूर्ण लोगों ने की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो महत्वपूर्ण लोगों ने पीएम इमरान खान से मुलाकात की है. ये दोनों ही लोग उन संस्थानों से जुड़े हैं जो देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा और पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा. इमरान खान ने कहा कि जिंदगी अल्लाह के हाथों में है. इमरान खान ने पीटीवी से कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं आखिरी गेंद अपने देश और लोगों के लिए लड़ता रहूंगा.

इससे पहले पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गतिरोध के बीच उनके करीबी मंत्री ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर देश में मार्शल लॉ लगाया गया तो इसके जिम्मेदार सांसदों की खरीद-फरोख्त करने वाले होंगे. सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी की ये टिप्पणी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से लगाए गए उस आरोप के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें जरदारी ने कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान सैन्य हस्तक्षेप के जरिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में देरी करना चाहते हैं.

(इनपुट- भाषा के साथ)

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button