अंतराष्ट्रीय

PTI के वरिष्ठ नेता का दावा- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जान खतरे में, हत्या की रची गई है साजिश

Pakistan Pm Imran Khan

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के वरिष्ठ नेता फैसल वावड़ा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की जान खतरे में है, क्योंकि उनकी हत्या की साजिश रची गई है. पाकिस्तान (Pakistan) की एआरवाई न्यूज की हवाले से ये खबर है. वहीं पाकिस्तान में राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गई है. बुधवार को विपक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सरकार के सहयोगी दल MQM ने विपक्ष के साथ जाने का एलान किया.

वहीं पाकिस्‍तान में मचे घमासान के बीच आज इमरान खान देश को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब उनके इस संबोधन को रद्द कर दिया गया है. पहले ऐसी खबर थी कि इसी कार्यक्रम में इमरान खान अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक इमरान खान के पास 155 सदस्यों का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास 186 सदस्यों का समर्थन है.

Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) senior leader Faisal Vawda has claimed that Prime Minister Imran Khan’s life is in danger as a plot has been hatched to assassinate him: Pakistan’s ARY News

(File photo) pic.twitter.com/cKlzyfX2mL

— ANI (@ANI) March 30, 2022

इमरान खान को सत्ता में बने रहने के लिए 342 सदस्यीय सदन में 172 वोट चाहिए. गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 अप्रैल को होगा. पाकिस्तान के विपक्षी दल प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को गिराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम), जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-आई) शामिल हैं, ने सोमवार रात इस्लामाबाद में श्रीनगर राजमार्ग पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया था.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सहयोगी और मुख्य गठबंधन सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम) के विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ एक समझौते पर पहुंचने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पद छोड़ने की संभावना बढ़ गई है.

मैं आखिरी ओवर, आखरी बॉल तक खेलूंगा- इमरान खान

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच इमरान खान ने दो टूक कह दिया है कि वो पद नहीं छोड़ेंगे. कैबिनेट मीटिंग में इमरान ने कहा कि मैं आज इस्तीफा नहीं दूंगा, मैं आखिरी ओवर, आखरी बॉल तक खेलूंगा. वहीं विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि आज पाकिस्तान की तारीख में अहम दिन है. शरीफ को इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद देश का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button