अंतराष्ट्रीय

राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के PM Imran Khan ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- हिंदुस्तान को आज कोई आंख नहीं दिखा सकता

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की. इमरान खान ने कहा कि भारत (India) का जिक्र करते हुए कहा कि ये एक खुद्दार देश है. साथ ही कहा कि भारत की विदेश नीति आजाद है. इमरान खान ने कहा कि किसी की जुर्ररत नहीं कि वो भारत के खिलाफ साजिश करे. आज हिंदुस्तान को कोई आंख नहीं दिखा सकता है. हिंदुस्तान का जिक्र करते हुए इमरान खान भावुक भी हो गए और कहा कि मैं हिंदुस्तान का विरोधी नहीं हूं. साथ ही कहा कि यूक्रेन युद्ध में कोई भारत को डरा नहीं सका. कोई भी ताकत संप्रभु राष्ट्र भारत के लिए शर्त निर्धारित नहीं कर सकती है.

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने ये भी कहा कि भारत में हमें खूब इज्जत मिली है. साथ ही कहा कि कश्मीर मसले और आरएसएस की वजह से रिश्ते जरूर खराब हो गए हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वो आयातित सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे. साथ ही रविवार शाम को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.

26 साल पहले बनाई थी पीटीआई पार्टी- इमरान खान

इमरान खान ने कहा कि मैंने 26 साल पहले पीटीआई पार्टी बनाई थी.सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराशा हुई. कोर्ट को फैसला सुनाने से पहले सुबूत देखना चाहिए था और कोर्ट ने विदेशी साजिश की बात पर गौर क्यों नहीं किया. वहीं इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र मजाक बनकर रह गया है. विपक्ष के लोग बिके हुए हैं और सांसदों को खुलेआम खरीदा जा रहा है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button