उत्तर प्रदेश

सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने MLC चुनाव में नहीं डाला वोट, CM योगी आदित्यनाथ पर दिया था आपत्तिजनक बयान

SP MLA Shahjil Islam did not vote in MLC elections in Bareilly

रामपुर-बरेली एमएलसी चुनाव (MLC Election)में समाजवादी पार्टी (सपा) के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम वोट डालने नहीं पहुंचे. इनके साथ ही अन्य कई सपाई वोट डालने नहीं पहुंचे. वहीं, नगर निगम में सभी पार्षदों ने वोट डाला. विधायक के वोट नहीं देने का मामला सुर्खियों में रहा. बता दें, कुछ दिन पहले भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था. उसके बाद विधायक शहजिल इस्लाम और सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना पर एफआइआर दर्ज हुई. फिर बीडीए की टीम ने सीबीगंज स्थित शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप ध्वस्त कर दिया. साथ ही पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त करने के लिए भी प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

चर्चा है कि पूरे प्रकरण में सपा के नेता, पदाधिकारी विधायक का साथ देने नहीं पहुंचे. अब शनिवार को एमएलसी चुनाव में विधायक को जिला पंचायत भवन में बनाए गए केंद्र में वोट डालने आना था, लेकिन वह नहीं आए. हालांकि, विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि लखनऊ में उनकी एक बहन रहती हैं, उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इस कारण उन्हें लखनऊ जाना पड़ा, जिस वजह से वोट डालने नहीं पहुंच सके.

ये भी नहीं पहुंचे वोट डालने

सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली विनीता गंगवार, सपा की नीलम गंगवार, पूर्व सांसद की बहू कंचन यादव, पूर्व विधायक सियाराम सागर की बहु नीतू सागर वोट डालने नहीं आई. निर्दलीय जीनत आरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण नहीं आ सकीं. जिला पंचायत वाले बूथ पर 69 मतदाताओं को वोट डालना था, जिसमें से 63 ने वोट दिया.

नगर निगम में लगी लंबी कतार

नगर निगम को भी केंद्र बनाया गया था, 80 पार्षद समेत महापौर व दो विधायक मतदाता थे. महापौर डा. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, सपा के एमएलसी प्रो. वसीम बरेलवी और 79 पार्षदों ने वोट दिया. वोट डालने के लिए कार्यालय में लंबी लाइनें लगी दिखाई दी.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button