क्रिकेटखेल

SRH vs GT Match Result: गुजरात की राह में हैदराबाद ने लगाया पहला रोड़ा, 8 विकेट से हराकर दर्ज की दूसरी जीत

Srh Vs Gt Match Result

IPL 2022 में गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत को आखिर पहला झटका लग ही गया. लगातार तीन मैच जीतकर डेब्यू सीजन में जबरदस्त शुरुआत करने वाली हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम को अपने चौथे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात (SRH vs GT) को 8 विकेट से हराकर न सिर्फ उसके जीत के सिलसिले को तोड़ा, बल्कि लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया. हार्दिक के दमदार ऑलराउंड खेल को हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के मंझे हुए अर्धशतक और आखिर में निकोलस पूरन के अटैक ने पस्त कर दिया. इस जीत के बावजूद हैदराबाद आठवें स्थान पर ही है, लेकिन गुजरात की टीम तीसरे स्थान से लुढ़ककर पांचवें पर आ गई.

गुजरात से मिले 163 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की शुरुआत हालांकि बेहद धीमी रही और पहले 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन आए. मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या की कसी हुई गेंदबाजी ने केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा (42 रन, 32 गेंद, 6 चौके) को बांधे रखा. हालांकि, पांचवें ओवर से टीम ने रन बटोरने शुरू किए और छठें ओवर में अभिषेक को लॉकी फर्ग्यूसन के पहले ओवर में 4 चौके समेत 17 रन मिले. हैदराबाद को पहला झटका 9वें ओवर में 64 के स्कोर पर लगा, जब राशिद खान ने अभिषेक का विकेट हासिल कर लिया.

विलियमसन के अर्धशतक ने रखी नींव

इसके बाद कप्तान विलियमसन ने राहुल त्रिपाठी (17 रन, 11 गेंद) के साथ साझेदारी बढ़ाई, जिन्होंने तेजी से रन बनाने का काम किया. हालांकि, 14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी की पहली गेंद पर छक्का जमाते ही राहुल जमीन पर गिर गए. उन्हें अपने पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके कारण फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा और फिर मजबूरी में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

गुजरात के पास वापसी का मौका था, लेकिन कप्तान विलियमसन ने अपने ही देश के पेसर फर्ग्यूसन के ओवर में एक छक्का और चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

पूरन ने किया खेल खत्म

विलियमसन (57 रन, 46 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, तभी 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या (1/27) ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट हासिल कर लिया और उम्मीद जगाई. आखिरी 3 ओवरों में हैदराबाद को 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 13 गेंदों में निकोलस पूरन (34 नाबाद, 18 गेंद, 1 चौके, 2 छक्के) और एडन मार्करम (12 नाबाद) ने 33 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी.

गुजरात का टॉप ऑर्डर नाकाम

गुजरात की पारी की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में हुई क्योंकि पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने तीन वाइड गेंद फेंकी जिसमें दो बार गेंद विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार चली गयी. साथ ही एक चौका मैथ्यू वेड को भी मिला और इस तरह पहले ओवर से ही गुजरात ने 17 रन बटोर लिए. हालांकि, फिर ओपनिंग जो़ड़ी कुछ नहीं कर सकी. पिछले दो मैचों के स्टार रहे ओपनर शुभमन गिल (7) को भुवी ने तीसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर आउट करवा दिया. पावर प्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आये टी नटराजन (2/34) ने साई सुदर्शन (11 रन) को पवेलियन भेजा. वहीं आठवें ओवर में उमरान मलिक ने मैथ्यू वेड को LBW आउट कर दिया, जो लगातार चौथी बार नाकाम रहे.

हार्दिक-अभिनव ने पारी संभाली

यहां से सारी जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पंड्या पर आ गई. तेज शुरुआत करने वाले हार्दिक को पारी संभालनी पड़ी, जिससे उनके रनों की रफ्तार कम हो गई क्योंकि 14वें ओवर में डेविड मिलर को मार्को यानसन ने चलता किया. ऐसे में हार्दिक का साथ दिया युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने. अभिनव को किस्मत का पूरा साथ मिला, क्योंकि उनके बल्ले के किनारे से लगकर गेंद 3 बार स्लिप के ऊपर से 4 रनों के लिए गई.

SRH की खराब फील्डिंग

फिर 18वें ओवर में नटराजन की गेंद पर मार्कराम ने आसान कैच छोड़ दिया. उन्होंने इसका फायदा इस ओवर में छक्का और चौका लगाकर उठाया. मनोहर (35 रन, 21 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) को भुवनेश्वर के अगले ओवर में दो और जीवनदान मिले. त्रिपाठी ने हालांकि इसी ओवर में उनका शानदार कैच पकड़ा, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे. आखिरी ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या (50 रन नाबाद, 42 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन तक पहुंचाया.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button