![]() |
SSC CGL: एसएससी सीजीएल 2021 का नोटिफिकेशन जारी |
करियर डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) अप्रैल 2022 में संयुक्त स्नातक स्तर (Combined Graduate Level) परीक्षा के टियर 1 का आयोजन करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ssc.nic.in पर शुरू हो गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 23 दिसंबर 202 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जनवरी तक सीजीएल 2021 के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण डेट
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
- ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 26 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
- चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 27 जनवरी, 2021
- टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) – अप्रैल 2022
किन पदों के लिए होंगी भर्तियां
एसएससी सीजीएल 2021 (SSC CGL 2021) विभिन्न मंत्रालयों विभागों/संगठनों में समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ के विभिन्न पदों (Various Posts) को भरने के लिए आयोजित (Held) किया जाएगा। इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी)।
फीस
सामान्य व ओबीसी – 100 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी। कैंडिडेट्स फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मेस्ट्रो, रुपये क्रेडिट कार्ड, एसबीआई चालान से कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास स्नातक की डिग्री जरूरी है। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाए गए सभी कैंडिडेट्स को प्रमाण के रूप में संबंधित प्रमाण पत्र जैसे स्नातक के सभी तीन वर्षों के अंक पत्र / अनंतिम प्रमाण पत्र / स्नातक की डिग्री मूल रूप से प्रस्तुत करने होंगे। कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।