अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

थाना सोरों पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में वंचित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना सोरों पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार।

खबर जनपद कासगंज के थाना चोरों से है जहां आज दिनांक 15.02.2024 को वादिया श्रीमती डौली पुत्री अवधेश (पत्नी शेखर सोलंकी) नि0 रायपुर पटना थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा थाना सोरों पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि समय करीब 13.00 बजे उसके पिता अवधेश पुत्र राजकुमार एवं भाई राघवेन्द्र पुत्र अवधेश पर ताऊ वीरेश पुत्र राजकुमार के खेत से ट्रैक्टर निकाल लिये जाने के कारण वीरेश द्वारा गाली देते हुए अपनी दुनाला बन्दूक से गोली मार कर हत्या कर दी गयी एवं पिता अवधेश गम्भीर रूप से घायल हो गये है । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सोरों पर मु0अ0सं0 63/24 धारा 302/307/504 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा किया गये सार्थक प्रयासों के क्रम में 24 घण्टों के अन्दर आज दिनांक 16.02.2024 को अभियोग में वांछित अभियुक्त वीरेश पुत्र राजकुमार नि0 एमनपुर थाना सोरों जनपद कासंगज को मय हत्या में प्रयुक्त DBBL लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारसूत 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 30/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है । अभियुक्त द्वारा अपनी उक्त लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग कर भतीजे राघवेन्द्र हत्या करने एवं भाई अवधेश को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास की घटना स्वीकार की है । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

पुलिस टीम

प्र0नि0 श्री भोजराज अवस्थी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम।

ब्यूरो रिपोर्ट

रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़

Related Articles

Back to top button