अवैध क्लिनिक पर छापा मारने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को झोलाछाप डॉक्टर ने बंधक बनाकर जमकर पीटा
बचने के लिए आरोपियों के सामने हाथ जोड़ने लगे एसीएमओ डॉ सर्वेश कुमार
स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति के चलते अवैध अस्पताल क्लिनिक माफियाओं के हौंसले बुलंद
एटा। स्वास्थ्य विभाग पर एक कहावत सटीक साबित हो रही है कि अगर सांप को दूध पिलाओगे तो एक दिन आपको ही डंसेगा।
दरअसल जिले के गांव-कस्बों से लेकर गली-मोहल्लों में छोलाछाप डॉक्टरों के अलावा अवैध क्लिनिक, अस्पताल माफिया धड़ल्ले से लोगों के जान-माल से खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध अस्पताल, क्लिनिक माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर स्वयं को राजा हरिश्चंद्र दिखाने का ढोंग किया जाता है। लेकिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ढोंग की पोल खुल गई दरअसल एसीएमओ डॉ सर्वेश कुमार अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर थानाक्षेत्र जैथरा के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सहोरी में चल रहे फर्जी क्लीनिक पर छापा मारने पहुंचे, जहां डॉक्टर ने 25-30 लोगों को बुलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बंधक बना लिया और उनके साथ अभद्रता करते हुए जमकर मार-पीट की साथ ही आरोपियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से फोन छीन लिए एवं जरूरी दस्तावेज भी छीनकर फाड़ दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बचाया जिसके बाद एसीएमओ डॉ सर्वेश कुमार ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एसीएमओ डॉ सर्वेश कुमार का कहना है कि अगर पुलिस ना पहुंचती तो शायद ये आरोपी हमें मार भी सकते थे।