
ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद एलोन मस्क इसमें तरह तरह से बदलाव कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि भारत में ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को हर महीने 719 रुपये खर्च करने पड़ंगे. इस प्लान के तहत यूजर्स को फ्री में वेरिफिकेशन बैज मिलेगा. यह सर्विस अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में बुधवार से शुरू हो गई है. अमेरिका व अन्य देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर (करीब 645 रुपये) रखी गई है.
वहीं भारत में इस सर्विस के लिए यूजर्स को हर महीने 719 रुपये देने होंगे. ट्विटर ब्लू को ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. भारत में यह सर्विस पहले iPhone यूजर्स को मिलेगी. इसके बाद अन्य यूजरों को यह सर्विस दी जाएगी. इस महीने के अंत तक भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को जारी कर दिया जाएगा.
फ्री में मिलेगा ब्लू टिक
ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजरों को फ्री में ब्लू टिक मिलेगा, वो भी बिना किसी जांच पड़ताल के. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू यूजर्स को और भी कई सुविधाएं मिलेंगी. ट्विटर पर उनके ट्वीट के रिच को अधिक प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा ये यूजर्स अपने ट्वीट के एडिट कर सकते हैं.
मस्क ने जब ट्विटर ब्लू की प्लान की घोषणा की थी तो उन्होंने कहा था कि अमेरिका के बाहर इस सर्विस की कीमत उस देश में लोगों के परचेजिंग पावर पर निर्भर करेगी. इसके बाद भारत में लोगों को लगने लगा था कि ट्विटर ब्लू की कीमत 7.99 डॉलर (करीब 645 रुपये) से कम होगी. मगर ऐसा हुआ नहीं.
PM मोदी सहित कई नेताओं को दिया था ‘ऑफिशियल’ लेबल
एक दिन पहले ही ट्विटर ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं के वेरिफाइड हैंडल में ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा था. इसके कुछ ही देर के बाद उसे कंपनी ने हटा लिया. इसके बारे में कंपनी का कहना था कि इस नए फीचर को इसलिए जोड़ा गया ताकि ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच का अंतर समझा जा सके. ट्विटर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के हैंडल पर भी ‘ऑफिशियल’ जोड़ा था.
ट्विटर ने हाल ही में वेरिफाइड अकाउंट के लिए बदलावों का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं. प्रमुख मीडिया संगठनों और सरकारों सहित चुनिंदा सत्यापित अकाउंट के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि पहले से सत्यापित सभी अकाउंट्स को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है.
इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट्स में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं. वहीं नए ‘ट्विटर ब्लू’ को लेकर कंपनी ने कहा यह एक ऑप्ट-इन, पेड सब्सक्रिप्शन है, जो एक ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच देता है. हम अकाउंट्स के बीच अंतर बनाए रखने के लिए इसे प्रयोग करते रहेंगे. (भाषा से इनपुट के साथ)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।